Samsung ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन उतारे थे। हम Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 की बात कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि जल्द ही Samsung Galaxy A40 भी सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज़ परिवार का हिस्सा बन जाएगा। क्योंकि इस फोन यूएस एफसीसी सर्टिफिकेशन मिल गया है। Samsung Galaxy A40 को हाल ही में कंपनी की यूनाइटेड किंगडम वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। यह फोन Geekbench पर लिस्ट भी हो चुका है। एफसीसी से सर्टिफिकेशन मिल जाने के बाद सैमसंग गैलेक्सी ए40 को जल्द लॉन्च किए जाने की संभावना और प्रबल हो गई है।
Samsung Galaxy A40 को FCC डेटाबेस पर SMA405FN मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। एफसीसी के कागजातों के मुताबिक, सैमसंग के इस फोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले होगा। फोन डुअल-बैंड वाई-फाई (802.11 ए/बी/जी/एन/एसी) और ब्लूटूथ 5.0 एलई से लैस होगा। सैमसंग गैलेक्सी ए40 की
एफसीसी लिस्टिंग के बारे में जानकारी सबसे पहले
MySmartPrice द्वारा दी गई। लिस्टिंग से फोन के प्रोसेसर, कैमरा सेटअप या स्टोरेज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी ए40 का प्रोडक्ट पेज लाइव हुआ था। यह लिस्टिंग कंपनी की यूनाइटेड किंगडम वेबसाइट पर हुई। लॉन्च होने से पहले Samsung Galaxy A40 की कीमत भी लीक हुई है। दावा किया गया है कि Samsung Galaxy A40 की कीमत 249 यूरो (करीब 20,000 रुपये) होगी। फोन जल्द ही यूरोप में लॉन्च होगा। फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित वन यूआई ओएस पर चलेगा। इसे सबसे पहले यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। बाद में इसे भारतीय मार्केट में भी लाया जाएगा।
Samsung Galaxy A40 का सपोर्ट पेज कंपनी की जर्मन वेबसाइट पर पहले से लाइव है। इस स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और एंड्रॉयड पाई दिए जाने की उम्मीद है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और टीओएफ 3डी सेंसर होने की भी खबर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।