Samsung Galaxy A25 5G कंपनी का चर्चित अपकमिंग डिवाइस है। यह भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। इसका सपोर्ट पेज भी कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लाइव हो चुका है। फोन के बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं। Samsung Galaxy A25 5G लॉन्च से पहले अब इसके रेंडर्स एक बार फिर से लीक हो गए हैं जिसमें फोन का पूरा लुक और डिजाइन पता चल रहा है। आइए जानते हैं कैसा होगा लेटेस्ट Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन।
Samsung Galaxy A25 5G भारत में SM-A256E मॉडल नम्बर के साथ सैमसंग वेबसाइट पर लाइव हो चुका है। लेकिन लॉन्च से पहले इसके रेंडर्स सामने आए हैं जिसमें फोन का डिजाइन पता चलता है। MSP की
रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy A25 5G में स्लीक डिजाइन दिया गया है। इसमें राउंडेड कॉर्नर डिजाइन है और बेजल बेहद पतले हैं। फोन में U शेप की नॉच दी गई है। रियर में कैमरा के लिए तीन सेंसर हैं जो एकसाथ वर्टिकल लाइन में एक दूसरे के नीचे मौजूद हैं। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर राइट साइड में हैं जबकि सिम ट्रे लेफ्ट साइड में है।
सैमसंग गैलेक्सी ए25 5जी के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.5 इंच साइज का सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले मिलने वाला है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। फोन में ऑक्टाकोर Exynos 1280 चिपसेट बताया गया है जिसके साथ Mali-G68 GPU की पेअरिंग है। इसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने का विकल्प भी कंपनी दे सकती है।
फोन के कैमरा के बारे में कहा गया है कि यह 50 मेगापिक्सल के OIS सपोर्ट वाले मेन सेंसर से लैस होगा। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी होगा। फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 के साथ आएगा। इसके साथ कंपनी 4 साल तक OS अपडेट, और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दे सकती है। इसमें 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2 की कनेक्टिविटी और 5000एमएएच बैटरी हो सकती है। साथ में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।