Samsung की गैलेक्सी ए सीरीज़ का अगला फोन Samsung Galaxy A21s हो सकता है। फोन के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन रूसी पार्ट्स सप्लायर नेविग्लोन और सेफ्टीकोरिया डेटाबेस पर इसकी बैटरी की एक कथित तस्वीर सामने आई है, जिसका मॉडल नंबर है EB-BA217ABY। Naviglon के मुताबिक, यह फोन 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। गौर करने वाली बात है कि बड़ी बैटरी इन दिनों सैमसंग स्मार्टफोन के लिए आम हो चले हैं। बैटरी का मॉडल नंबर SM-A217F से मिलता-जुलता है, जो कथित तौर पर सैमसंग गैलेक्सी ए21एस का मॉडल नंबर है।
SafetyKorea की
लिस्टिंग में फोन की बैटरी और उसका डाइमेंशन दिख रहा है। लेकिन यह तस्वीर साफ नहीं है, जिसकी वजह से यह जान पाना मुश्किल है कि बैटरी की क्षमता क्या है। हालांकि,
Naviglon में साफ लिस्ट है- “Samsung Galaxy A21s SM-A217F/DS EB-BA217ABY 5000mAh"। दिलचस्प बात यह है कि सेफ्टीकोरिया पर मॉडल नंबर EB-BA217ABY के साथ दो अलग लिस्टिंग हैं। इनकी सर्टिफिकेशन की तारीख और तस्वीरें भी ही अलग हैं।
पुरानी रिपोर्ट्स की मानें, Galaxy A21s 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा के साथ आएगा। लेकिन रियर कैमरा सेटअप के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा फोन 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा, जिनमे रंगों का विकल्प ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट होगा।
गैलेक्सी ए21एस फोन Galaxy A21 सीरीज़ का ही हिस्सा होगा। दूसरी तरफ, गैलेक्सी ए21 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिज़ाइन होने की जानकारी मिली है। इसमें पिछले हिस्से पर मैक्रो कैमरा और डुअल एलईडी फ्लैश भी दिए जाने की संभावना है। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी जगह मिल सकती है। इनके आधार पर सैमसंग गैलेक्सी ए21एस के कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर की ओर इशारा ज़रूर मिलता है। लेकिन अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि का इंतजार करना ज़्यादा वाजिब होगा।
Samsung Galaxy A21s के लॉन्च की तारीख सामने नहीं आई है। फोन की उपलब्धता और कीमत के बारे में भी कुछ नहीं पता चल पाया है।