Samsung Galaxy A21s की कीमत भारत में 1,000 रुपये कम हो गई है। कंपनी ने फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के दाम में बदलाव किया है। सैमसंग गैलेक्सी ए21एस का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले की तरह 16,499 रुपये में बिकता रहेगा। इस Samsung स्मार्टफोन के दोनों ही वेरिएंट तीन रंगों में सैमसंग स्टोर्स और नामी ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध हैं। याद रहे कि सैमसंग गैलेक्सी ए21एस को भारतीय मार्केट में जून 2020 में लॉन्च किया गया था। यह हैंडसेट क्वाड रियर कैमरा सेटअप, सैमसंग एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर, 5,000 एमएएच बैटरी और 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Samsung Galaxy A21s (6GB + 64GB) price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए21एस के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये से घटाकर 17,499 रुपये कर दी गई है। इसके बारे में
सबसे पहले जानकारी मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने दी। इस संबंध में गैजेट्स 360 ने सैमसंग को संपर्क किया है। जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।
यह फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाट रंग में Amazon और Samsung India की साइट पर उपलब्ध है।
Samsung Galaxy A21s specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए21एस हैंडसेट में 6.5 इंच का एचडी+ (720X1600 पिक्सल) इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI पर चलता है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी तक रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। स्टोरेज 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकती है।
Samsung Galaxy A21s में पिछले हिस्से पर क्वाड कैमरा सेटअप है। यहां एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है।
स्मार्टफोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फेसियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस है। फोन का डाइमेंशन 75.3 x 163.6 x 8.9 मिलीमीटर है और भार 191 ग्राम।