Samsung इस हफ्ते भारत में दो नए किफायती ए-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने का प्लान बना रहा है, जिनमें Samsung Galaxy A04 और Samsung Galaxy A04e शामिल हैं। सैमसंग के बजट गैलेक्सी स्मार्टफोन भारत में 10 हजार रुपये से कम कीमत में एंट्री करेंगे। आपको बता दें कि दोनों फोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही डेब्यू कर चुके हैं। यहां हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e इस हफ्ते भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं, जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी। ये स्मार्टफोन 8GB RAM तक सपोर्ट करने वाले RAM प्लस फीचर से लैस होंगे। यह फीचर आमतौर पर यूजर्स को उनके इस्तेमाल के मुताबिक अपने फोन में वर्चुअल RAM स्टोरेज जोड़ने की सुविधा देता है। अभी इन दोनों स्मार्टफोन के लॉन्च की सही तारीख का पता नहीं चला है। Samsung इंडिया ने अभी तक किसी भी डिटेल को कंफर्म नहीं किया है।
Samsung Galaxy A04 और A04e के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Samsung Galaxy A04 और
A04e दोनों में Infinity-V नॉच के साथ 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट 60Hz है। कैमरा की बात की जाए तो इनके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इन दोनों स्मार्टफोन्स में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सिस्टम है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो ये दोनों स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड One UI Core 4.1 पर काम करते हैं।
Samsung Galaxy A04 में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं A04e में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। प्रोसेसर की बात की जाए तो Galaxy A04 में ऑक्टा कोर Exynos 85 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं A04e दूसरा ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। बैटरी की बात करें तो ये दोनों
स्मार्टफोन्स 5,000mAh की बैटरी से लैस हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इन दोनों स्मार्टफोन्स में ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है।