Samsung Galaxy A03s को भारत में कंपीन के लेटेस्ट बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, जो कि Galaxy A सीरीज़ का हिस्सा है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है और इसमें कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसके अलावा, फोन में सेल्फी कैमरा के लिए नॉच दिया है और फोन के सभी किनारों पर मोटे बेजल्स मौजूद है जो कि इस रेंज के स्मार्टफोन में काफी कॉमन है। सैमसंग गैलेक्सी ए03एस फोन दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है। कलर के मामले में आपको तीन ऑप्शन चुनने को मिलेंगे।
Samsung Galaxy A03s price in India, availability
Samsung Galaxy A03s स्मार्टफोन की कीमत 11,499 रुपये है, जो कि फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने फोन में तीन कलर ऑप्शन दिए हैं, वो हैं ब्लैक, ब्लू और व्हाइट। यह कलर आपको मैट फिनिश के साथ प्राप्त होंगे। फोन को खरीद के लिए
Samsung.com वेबसाइट और ऑनलाइन पोर्टल्स पर लिस्ट किया गया है।
ऑफर्स की बात करें, तो ICICI क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर जो Samsung Finance+, Bajaj Finance या फिर TVS से फाइनेंसिंग का विकल्प चुनते हैं, वे सैमसंग गैलेक्सी ए03एस फोन खरीदते वक्त 1,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
Samsung Galaxy A03s specifications
डुअल-सिम (नैनो) सैमसंग गैलेक्सी ए03एस फोन Android 11 आधारित One UI 3.1 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) इनफिनिटी वी टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A03s फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। गैलेक्सी ए03एस में 5,000mAh की बैटरी दी है। फोन का डायमेंशन 164.2x75.9x9.1mm है और वज़न 196 ग्राम है।