Royole FlexPai 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

Royole FlexPai 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन के डिस्प्ले पैनल में 1 मिलिमीटर का बेंड रेडियस है, जो अपने पिछले मॉडल पर शामिल 3 मिलिमीटर से कम है। कंपनी का दावा है कि फ्लेक्सपाई 2 अभी भी 200,000 से ज्यादा बार बेंड हो सकता है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 26 मार्च 2020 10:45 IST
ख़ास बातें
  • Royole FlexPai 2 में दिया गया है क्वाड कैमरा सेटअप
  • फोल्डेबल स्मार्टफोन में दमदार Snapdragon 865 चिपसेट शामिल
  • फोन में बेहतरीन डिस्प्ले दिए जाने का दावा

Royole FlexPai 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है

Royole ने पिछले साल अपना पहला फोल्डेबल फोन FlexPai लॉन्च किया था। बता दें कि Royole एक चीनी स्मार्टफोन कंपनी है, जिसने अब अपना नया FlexPai 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। बुधवार को एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किए गए नए हैंडसेट में थर्ड-जनरेशन सिसादा विंग फ्लेक्सिबल डिस्प्ले दिया गया है। यही डिस्प्ले पिछले मॉडल पर भी दिया गया था। हालांकि कंपनी के मुताबिक, नए डिस्प्ले में काफी सुधार किया गया है। शेन्ज़ेन स्थित कंपनी का दावा है कि नए डिस्प्ले पैनल में 1 मिलिमीटर का बेंड रेडियस है, जो अपने पिछले मॉडल पर शामिल 3 मिलिमीटर से कम है। हालांकि यह अभी भी 200,000 से ज्यादा बार बेंड हो सकता है। रॉयाल फ्लेक्सपाई 2 में दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के अलावा, रॉयाल ने अपनी लचीली डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के विस्तार के लिए ज़ेडटीई के साथ साझेदारी भी की है।
 

Royol FlexPai 2 price

रॉयाल फ्लेक्सपाई 2 की कीमत का खुलासा होना बाकी है। हालांकि यह पहले वर्ज़न के रॉयाल फ्लेक्सपाई की कीमत के आसपास लॉन्च हो सकता है, जो वैश्विक बाजारों में लगभग 1,600 डॉलर (लगभग 1,21,700 रुपये) में लॉन्च हुआ था। नए फोन की उपलब्धता के बारे में फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है, हालांकि यह इस वर्ष की दूसरी तिमाही में उपलब्ध कराया जा सकता है।
 

Royol FlexPai 2 specifications, features

रॉयाल फ्लेक्सपाई 2 की खासियत तीसरी पीढ़ी की Cicada Wing फुली फ्लेक्सिबल डिस्प्ले (एफएफडी) पैनल है। यह डिस्प्ले 0.6 से नीचे जेएनसीडी (जस्ट नोटिसेबल कलर डिफरेंस) के साथ आता है, साथ ही इसमें 0.4ms फास्ट रेस्पॉन्स है। डिस्प्ले में 1.5 गुना बेहतर ब्राइटनेस डिके होने का भी दावा किया गया है। अन्य फोल्डेबल डिस्प्ले के विपरीत, रॉयाल ने कहा है कि नए फोल्डेबल फोन में क्रीज का प्रभाव काफी कम दिखाई देता है।

रॉयाल ने जानकारी दी है कि उसने अपनी मालिकाना ओएलईडी तकनीक का इस्तेमाल किया है जो लेयर पीलिंग प्रभाव को खत्म करता है, जिसे अन्य फोल्डेबल डिस्प्ले पैनल पर देखा जा सकता है। कंपनी ने इसकी विश्वसनीयता और खरोंच प्रतिरोधी डिज़ाइन को दिखाने के लिए कुछ आंतरिक परीक्षण भी किए हैं।

FlexPai 2 में खुले होने की स्थिति में 4: 3 के अनुपात वाला 7.8-इंच डिस्प्ले पैनल दिया गया है। यह भी दावा किया जाता है कि पारंपरिक हाई-एंड एलसीडी पैनल के मुकाबले इस डिस्प्ले में 1.3x बेहतर कलर गामट ​​और 500x बेहतर कंट्रास्ट है।

नए डिस्प्ले के अलावा, नया रॉयाल फ्लेक्सपाई 2 स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ आता है। इसमें एलपीडीडीआर5 रैम और यूएफएस3.0 स्टोरेज दिया गया है। इसमें डुअल एलईडी फ्लैश और "ट्रू" स्टीरियो स्पीकर के साथ एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी है। इसके अलावा, फोन हिंजलेस फोल्डेबल डिज़ाइन के साथ आता है।
Advertisement

रॉयाल फ्लेक्सपाई 2 के सभी स्पेसिफिकेशन की घोषणा होना बाकी है। हालांकि नई टेक्नोलॉजी की एक झलक पाने के लिए आप ऑनलाइन इवेंट देख सकते हैं।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

7.80 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865

फ्रंट कैमरा

हां

रियर कैमरा

हां

ओएस

Android
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Infinix NOTE Edge हुआ लॉन्च: स्लिम बॉडी में फिट है 6500mAh की बड़ी बैटरी और JBL-ट्यून्ड स्पीकर्स, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टोकरेंसीज के जरिए जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों को हो रही फंडिंग! सिक्योरिटी एजेंसियों की चेतावनी
  2. Amazon की सेल में Apple, OnePlus, Samsung और कई ब्रांड्स के टैबलेट्स पर बड़ा डिस्काउंट
  3. 5,500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro Air, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Realme Neo 8 में मिलेगी 8,000mAh की बैटरी, कल होगा लॉन्च
  5. Amazon की सेल में Acer, Lenovo और कई ब्रांड्स के मिड-रेंज लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट 
  6. OTT देखना हुआ और सस्ता! JioHotstar के नए प्लान्स लॉन्च, Rs 79 से शुरू सब्सक्रिप्शन
  7. iQOO 15 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, गेमिंग के लिए होंगे अलग फीचर्स 
  8. Infinix NOTE Edge हुआ लॉन्च: स्लिम बॉडी में फिट है 6500mAh की बड़ी बैटरी और JBL-ट्यून्ड स्पीकर्स, जानें कीमत
  9. 3 चट्टानों की होगी पृथ्वी से टक्कर? एस्टरॉयड को लेकर नासा अलर्ट
  10. Redmi Turbo 5 Max में मिलेगी 9,000mAh की बैटरी, इस महीने होगा लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.