Xiaomi Redmi S2 को चीनी सर्टिफिकेशन एजेंसी टीना से सर्टिफिकेशन मिल गया है। आधिकारिक साइट पर Xiaomi Redmi S2 के स्पेसिफिकेशन देखे गए हैं। फोन M1803E6E मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। फोन में यूनीबॉडी बिल्ड के साथ वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा गया है। यह दिखने में
आईफोन X जैसा लगता है। कुछ दिन पहले ही फोन कुछ फर्मवेयर फाइल में
देखा गया था। कहा जा रहा है कि हैंडसेट भारत और चीन में सबसे पहले दस्तक देगा।
टीना लिस्टिंग के मुताबिक, यह एंड्रॉयड 8.1.0 ओरियो आधारित होगा। इसमें 5.99 इंच का एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले दिया जा सकता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर काम करेगा, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ होगी। साथ देगा एड्रेनो 506 जीपीयू। Redmi S2 हैंडसेट 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम विकल्प के साथ आएगा। इसमें 12+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ लेंसके साथ आएगा, जो इमेज स्टेब्लाइजेशन से लैस होगा। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा।
Redmi S2 में 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी का स्टोरेज विकल्प होगा। इन्हें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस दिया जाएगा। इसके अलावा हैंडसेट में इनफ्रारेड सेंसर और रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए मौज़ूद होगी 3080 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन ब्लैक, रोज़ गोल्ड, गोल्ड, व्हाइट, ब्लू, रेड, पिंक, ग्रे और सिल्वर रंग वेरिएंट में आएगा।
टीना साइट पर लिस्टिंग के मुताबिक, Redmi S2 काफी हद तक दिखने में Redmi Note 5 Pro जैसा होगा। हैंडसेट का कुल वज़न 170 ग्राम है। शाओमी ने अब तक Redmi S2 को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, पिछली लीक में सामने जा चुका है कि फोन शुरुआत में भारत और चीनी बाज़ार में दस्तक देगा।