Redmi Note 9S आज लॉन्च होने के लिए तैयार है। Xiaomi पिछले हफ्ते से सिंगापुर में इसके लॉन्च को लेकर माहौल बना रही है। इसके साथ रेडमी नोट 9 सीरीज़ के इस फोन को मलेशिया और पाकिस्तान में भी पेश किया जाएगा। टीज़र्स की मानें तो Redmi Note 9S में क्वाड रियर कैमरा और होल-पंच डिस्प्ले होगा, जैसे कि Redmi Note 9 Pro में दिया गया है। फोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन रेडमी नोट 9 प्रो का ही रीब्रांडेड वर्ज़न होगा। रेडमी नोट 9ए गीकबेंच की वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है। और एक ई-कॉमर्स की लिस्टिंग से हैंडसेट की कीमत को लेकर भी जानकारी मिल चुकी है।
Redmi Note 9S launch: event time, live stream details
Xiaomi सिंगापुर के अधिकारिक
ट्विटर हैंडल के अनुसार, Redmi Note 9S फोन भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, शाओमी के पाकिस्तान और चीनी अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी रेडमी नोट 9एस के लॉन्च को टीज़ किया गया है। यह लॉन्च इवेंट कंपनी के अधिकारिक
फेसबुक पेज पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
Redmi Note 9S price, specifications (expected)
Xiaomi ने Redmi Note 9S में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, होल-पंच डिस्प्ले और बड़ी बैटरी की जानकारी पहले ही दी है। कंपनी ने बीते साल
Redmi Note 7S के साथ जो रणनीति अपनाई थी। उसके आधार पर संभव है कि रेडमी नोट 9एस फोन भी कुछ बदलावों के साथ रेडमी नोट 9 प्रो का रीब्रांडेड वर्ज़न हो। खबरों के अनुसार, यह फोन मलेशिया के
Lazada प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया गया है। प्रतीत होता है कि डिज़ाइन
Redmi Note 9 Pro वाली है। खबरें तो यह भी है कि इस फोन के 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट की कीमत RM 699 (लगभग 12,000 रुपये) हो सकती है।
इन सब के अलावा फोन गीकबेंच की
वेबसाइट पर एंड्रॉयड 10 के साथ लिस्ट हुआ था। रेडमी नोट 9एस के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर बेंचमार्क स्कोर भी रेडमी नोट 9 प्रो जैसे ही हैं। गीकबेंच की लिस्टिंग के मदर बोर्ड फील्ड में दोनों फोन के लिए 'curtana' नाम का इस्तेमाल किया गया है। इसका मतलब है कि यह स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर की ओर इशारा है। इसके अलावा रेडमी नोट 9एस और रेडमी नोट 9 प्रो में 6 जीबी रैम ही दिए जाने की उम्मीद है।