Redmi Note 9 Pro Sale: आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी बिक्री, मिलेंगे ये ऑफर्स

Redmi Note 9 Pro को ICICI बैंक कार्ड के जरिए खरीदने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। कंपनी ने ग्राहकों के लिए ईएमआई विकल्प भी पेश किए हैं। रेडमी नोट 9 प्रो की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 6 मई 2020 09:26 IST
ख़ास बातें
  • Redmi Note 9 Pro में 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप शामिल है
  • Amazon और Mi.com के जरिए खरीदा जा सकता है स्मार्टफोन
  • ICICI बैंक कार्ड के जरिए नोट 9 प्रो खरीदने पर मिलेगी 1000 रुपये की छूट

Redmi Note 9 Pro की भारत में कीमत 13,999 रुपये से शुुरू होती है

Redmi Note 9 Pro फ्लैश सेल का इंतज़ार करने वाले ग्राहकों को आज इसे एक बार फिर खरीदने का मौका मिल रहा है। स्मार्टफोन मंगलवार को बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था और अब कंपनी आज रेडमी नोट 9 प्रो को सेल के लिए फिर उपलब्ध कराने जा रही है। Redmi Note 9 Pro को मार्च में लॉन्च किया गया था और स्मार्टफोन की मुख्य खासियतें क्वाड रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर है। फोन को तीन रंग के विकल्पों में लॉन्च किया गया है, जिनमें ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टैलर ब्लैक रंग शामिल हैं। रेडमी नोट 9 प्रो सेल Amazon और Mi.com पर आयोजित होगी। हालांकि इसे खरीदने वालों के लिए एक कंडिशन भी है।

Redmi Note 9 Pro की सेल आज अमेज़न और Mi.com पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। भारत भर में लॉकडाउन के चलते स्मार्टफोन समेत गैर-ज़रूरी सामान की बिक्री रुकी हुई थी। अब सरकार ने लॉकडाउन में कुछ रियायतें दी है, जिसमें देश में क्षेत्रों को तीन ज़ोन में बांटा हुआ है - ग्रीन, ऑरेंज और रेड ज़ोन। यहां आपको यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ई-कॉमर्स को प्राप्त हुए दिशा-निर्देशों अनुसार, केवल ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन वाले क्षेत्रों में डिलिवरी होगी। यदि आपका क्षेत्र रेड ज़ोन में आता है तो आप आज की सेल में रेडमी नोट 9 प्रो को ऑर्डर नहीं कर पाएंगे।
 

Redmi Note 9 Pro price in India

रेडमी नोट 9 प्रो (रिव्यू) की भारत में कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। नोट 9 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। ग्राहकों को स्मार्टफोन की खरीद पर आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के जरिए 1,000 रुपये की छूट मिलेगी और साथ ही ग्राहकों को ईएमआई विकल्प भी मिलेंगे। स्मार्टफोन अमेज़न के साथ Mi.com पर उपलब्ध होगा। Redmi Note 9 Pro की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
 

Redmi Note 9 Pro specifications, features

रेडमी नोट नोट 9 प्रो की डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन बहुत हद तक रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स से मेल खाते हैं। लेकिन कुछ अंतर भी हैं। डुअल-सिम Redmi Note 9 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और साथ में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 618 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।

रेडमी नोट 9 प्रो चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 48 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GM2 प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। फोन में एआई से लैस 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।


Redmi फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक जाती है। इसके दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, NavIC, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में भी किनारे पर ही फिंगरप्रिेंट सेंसर है।

रेडमी नोट 9 प्रो की बैटरी 5,020 एमएएच की है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 165.7x76.6x8.8 मिलीमीटर है और वज़न 209 ग्राम।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Blood Moon 2025: 7-8 सितंबर की रात लाल हो जाएगा चांद, भारत में भी दिखेगा ब्लड मून, जानें सब कुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. Google Pixel 10 vs Nothing Phone 3 vs OnePlus 13: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  2. रात के अंधेरे में ऐसे करें स्मार्टफोन का उपयोग, नहीं होंगी आखें खराब
  3. Instagram इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है...
  4. PF का पैसा UMANG पर कैसे करें चेक, यहां मिलेगी सारी जानकारी
  5. Blood Moon 2025: 7-8 सितंबर की रात लाल हो जाएगा चांद, भारत में भी दिखेगा ब्लड मून, जानें सब कुछ
  6. टैबलेट खरीदने का प्लान? ये हैं भारत में टॉप 5 ब्रांड्स, Lenovo दूसरे और Apple तीसरे नंबर पर
  7. Realme GT 8 सीरीज में होगा 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा
  8. OnePlus 15 में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  9. Realme 15T अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  10. WhatsApp पर डिसअपीयरिंग मैसेज जल्दी होगा गायब, कंपनी ला रही नया फीचर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.