Redmi Note 12 सीरीज भारत में आज लॉन्च हो गई है। इसमें कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro Plus 5G को लॉन्च किया है। Redmi Note 12 सीरीज का सबसे अफॉर्डेबल स्मार्टफोन है जिसमें Snapdragon 4 Gen 1 SoC दिया गया है। जबकि Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro Plus 5G में MediaTek Dimensity 1080 SoC दिया गया है। सीरीज के टॉप वेरिएंट Redmi Note 12 Pro Plus 5G में सबसे खास बात इसका 200MP कैमरा है जिसमें कंपनी ने Samsung HPX सेंसर दिया है। इस सीरीज को चीन में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था।
Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G की भारत में कीमत, उपलब्धता
Redmi Note 12 5G की भारत में कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें इसका 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। फोन को फ्रॉस्टेड ग्रीन, मैटे ब्लैक और मिस्टीक ब्लू कलर्स में लॉन्च किया गया है।
Redmi Note 12 Pro 5G की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें इसका 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इसे मिडनाइट डार्क, टाइम ब्लू और मिरर पोर्सिलेन व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। सीरीज में टॉप मॉडल
Redmi Note 12 Pro+ 5G है जिसकी कीमत 8 जीबी रैम और 256 स्टोरेज के लिए 29,999 रुपये से शुरू होती है। इसका 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 32,999 रुपये में पेश किया गया है। फोन को आर्कटिक व्हाइट, आइसबर्ग ब्लू और ऑब्सडियन ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
इनकी उपलब्धता की बात करें तो तीनों स्मार्टफोन्स को Flipkart, Amazon, Mi.com, Mi Home स्टोर्स से 11 जनवरी दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा फोन कंपनी के ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स पर भी उपलब्ध होंगे। इनके साथ कुछ ऑफर्स भी कंपनी दे रही है। ICICI बैंक के कार्ड से खऱीदने पर 1500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा 1500 रुपये का एक्सचेंज बोनस पुराने फोन की एक्सचेंज वैल्यू पर दिया जा रहा है, अगर आप पुराने फोन के बदले इसे खऱीदते हैं।
Redmi Note 12 5G के स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 12 5G एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच डिस्प्ले है जिसमें फुल एचडी रिजॉल्यूशन है। यह एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट है। फोन में होल पंच डिजाइन है और यह 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ है। इसे Corning Gorilla Glass 3 की सुरक्षा दी गई है। फोन में Snapdragon 4 Gen 1 SoC है जिसके साथ 8 जीबी तक रैम की पेअरिंग की गई है।
कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5,000mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग के साथ है और बॉक्स में चार्जर भी दिया गया है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IP53 रेट किया गया है। इसके डाइमेंशन 165.88x76.21x7.98mm और वजन 188 ग्राम है।
Redmi Note 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 12 Pro 5G में बेस मॉडल के जैसे सिम, सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले फीचर्स हैं। लेकिन यहां प्रोसेसर का अंतर है। इस फोन में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट है जिसके साथ 12 जीबी रैम और Mali-G68 GPU की पेअरिंग की गई है। इसके कैमरा की बात करें यह 50 मेगापिक्सल के Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5,000mAh बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग के साथ है और बॉक्स में चार्जर भी दिया गया है।
Redmi Note 12 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.67 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। यह MIUI 13 पर चलता है। फोन में OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट है। इसमें 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह HDR10+ को सपोर्ट करता है और Dolby Vision के साथ साथ Widevine L1 का सपोर्ट भी है। यह MediaTek Dimensity 1080 SoC से लैस है जिसके साथ 12 जीबी तक रैम और Mali-G68 GPU की पेअरिंग है।
फोन में एक्स एक्सिस 0809 वाइब्रेशन मोटर गेमिंग के लिए दी गई है और 3,000mm स्क्वेयर का एक वैपर चैम्बर कूलिंग के लिए दिया गया है। इसके कैमरा को देखें तो फोन ट्रिपल कैमरा से लैस है। रियर में 200MP का Samsung HPX मेन सेंसर है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन 16MP फ्रंट सेंसर के साथ आता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
इसमें 4,980mAh की बैटरी है और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह 19 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP53 रेटिंग दी गई है। डिवाइस के डाइमेंशन 162.9x76.03x8.9mm और वजन 208.4 ग्राम है।