स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi जल्द ही Redmi K60 सीरीज को लेकर आ रही है। बीते हफ्ते कंपनी ने आधिकारिक घोषणा में ऐलान किया है कि नई स्मार्टफोन सीरीज 27 दिसंबर को दस्तक देने वाली है। इसके अलावा वेबसाइट पर आगामी फोन का डिजाइन भी टीज किया गया है। अब कंपनी ने Redmi K60 के र वेरिएंट्स को अपने क्रिसमस पोस्ट में दिखाया है। आगामी स्मार्टफोन लैदर और ग्लास बैक डिजाइन के साथ कम से कम दो अलग-अलग कलर वेरिएंट्स में आएगा। Redmi ने Weibo पोस्ट पर Redmi K60 का ब्लू कलर वेरिएंट दिखाया, जिसके रियर में लैदर डिजाइन है। वहीं Redmi K60 Pro में 54 मेगापिक्सल का सोनी IMX800 कैमरा होगा।
Redmi ने चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर रेडमी के60 फोन का ब्लू कलर वेरिएंट रविवार को
पोस्ट किया। इस पोस्ट में मैरी क्रिसमस विश किया गया और प्लेन लैदर और सनी ब्लू वेरिएंट टीज किया गया है। इसके अलावा पोस्ट में यह भी लिखा गया कि जो रेडमी को रिपोस्ट करेगा उसे फ्री गिफ्ट मिलेगा।
Redmi ने Redmi K60 का ग्लास बैक डिजाइन और कार्बन फाइबर टेक्स्चर के साथ ब्लैक कलर वेरिएंट भी दिखाया। इसके साथ ही कंपनी की वेबसाइट पर आगमी फोन की लॉन्च तारीख का भी खुलासा हुआ। कंपनी ने बीते हफ्ते
कंफर्म किया था कि Redmi K60 सीरीज 27 दिसंबर को डेब्यू करेगी। इस लाइनअप में Redmi K60 और Redmi K60 Pro के साथ Redmi K60E शामिल होगा।
रेडमी के60 सीरीज के बारे में कंपनी ने कुछ ही जानकारी का खुलासा किया है, लेकिन मार्केट में कई लीक्स के जरिए आगामी स्मार्टफोन्स का काफी हद तक पता चला है। Redmi ने Weibo पर कंफर्म किया था कि Redmi K60 Pro में सोनी IMX800 54 मेगापिक्सल कैमरा होगा जो कि OIS सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें शाओमी इमेजिंग ब्रेन 2.0 मिलेगा जो कि प्रोसेसिंग और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजिंग प्रदान करेगा।
Redmi K60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसकी जानकारी कंपनी के टीजर इमेज से पता चली है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें ओआईएस सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा होगा। पुरानी लीक्स से यह भी पता चला है कि
Redmi K60 में 6.67 इइंच की क्वाड HD+ डिस्प्ले मिलेगी जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। एक अन्य रिपोर्ट से पता चला है कि Redmi K60 में
Snapdragon 8+ Gen 1 मिल सकता है, Redmi K60 Pro Snapdragon 8 Gen 2 पर काम कर सकता है और Redmi K60E में MediaTek Dimensity 8200 दिया जा सकता है।