Xiaomi ने भारत में Redmi K20 Pro स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। हालांकि इसकी नई कीमत पूरी तरह से नई नहीं है। शाओमी पिछले कुछ समय से अपनी मी सुपर सेल और अन्य सेल में इस फोन को इस घटी हुई कीमत में ही बेचते आ रहा है। आज यह शाओमी का दूसरा फोन है, जिसकी कीमत में स्थाई कटौती की गई है। इससे पहले आज कंपनी ने पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए
Mi A3 की कीमत में भी 1,000 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद फोन को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।
Redmi K20 Pro price in India
शाओमी इंडिया के हैड मनु कुमार जैन ने
ट्विटर के जरिए इस कटौती की जानकारी दी है। कटौती के बाद अब रेडमी के20 प्रो को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। यह कीमत इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। रेडमी के20 प्रो के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इससे पहले
Redmi K20 Pro फोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट 25,999 रुपये और 8 जीबी रैम वेरिएंट 28,999 रुपये में बिकता आया है। शाओमी इस फोन को
फ्लिपकार्ट,
अमेज़न,
Mi.com, मी होम स्टोर्स और शाओमी के आधिकारिक ऑफलाइन साझेदारी वाले स्टोर्स पर बेचता है। इस फोन को ग्राहक कार्बन ब्लैक, फ्लेम ब्लू, ग्लेशियर ब्लू और पर्ल व्हाइट रंग के विकल्पों में खरीद सकते हैं।
(पढ़े:
Xiaomi Mi A3 की कीमत में हुई कटौती, जानें नया दाम)
Redmi K20 Pro specifications
रेडमी के20 की तरह रेडमी के20 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।
अब बात कैमरा सेटअप की। रेडमी ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
रेडमी के20 प्रो में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।