Redmi 9 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Xiaomi ने इस नए बजट स्मार्टफोन को लॉन्च करने से कुछ दिन पहले ही भारतीय मार्केट में Redmi 9 Prime को उतारा था। गौर करने वाली बात है कि भारत में लॉन्च हुआ रेडमी 9 हैंडसेट जून महीने में मलेशिया में लॉन्च किए गए Redmi 9C का बदला हुआ अवतार है। स्मार्टफोन वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ल नॉच और दो रियर कैमरे के साथ आता है। रेडमी 9 में कंपनी ने 5,000 एमएएच की बैटरी दी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा नया स्मार्टफोन मार्केट में बीते साल पेश किए गए Redmi 8 के अपग्रेड के तौर पर आएगा।
Redmi 9 price in India, availability details
रेडमी 9 की कीमत भारत में 8,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। ग्राहक फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीद पाएंगे। फोन कार्बन ब्लैक, स्काई ब्लू और स्पोर्टी ऑरेंज रंग में उपलब्ध होगा। जहां तक उपलब्धता का सवाल है तो Redmi 9 की सेल अमेज़न इंडिया और मी डॉट कॉम पर होगी। पहली सेल 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। इसके अलावा फोन को जल्द ही मी होम स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।
गौर करने वाली बात है कि
Xiaomi ने
रेडमी 9 के ग्लोबल वेरिएंट को जून महीने में
स्पेन में पेश किया था। लेकिन भारत में लॉन्च हुए मॉडल से इसके स्पेसिफिकेशन बेहद ही अलग हैं।
Redmi 9 specifications
डुअल-सिम रेडमी 9 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डॉट व्यू डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक जी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए जाएंगे। फोटो और वीडियो के लिए Redmi 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा और इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। इस मामले में फोन Redmi 9C से अलग है, क्योंकि यह तीन कैमरे के साथ आता है। नए फोन में आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Xiaomi ने इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प दिए हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। रेडमी 9 में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी सपोर्ट है। 512 जीबी तक का कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। कनेक्टविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
रेडमी 9 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 164.9x77.07x9.0 मिलीमीटर है।