Redmi 7A की कीमत और उपलब्धता का खुलासा कर दिया गया है। याद करा दें कि Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने पिछले सप्ताह Redmi 7A को लॉन्च किया था लेकिन लॉन्च इवेंट के दौरान रेडमी 7ए की कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया गया था। कंपनी ने कहा था कि 28 मई को Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट में Redmi 7A की कीमत से पर्दा उठाया जाएगा। कंपनी के अनुसार, चीन में Redmi 7A की पहली सेल 6 जून को होगी।
Xiaomi ने अभी इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि आखिर Redmi 7A को आखिर अन्य देशों में कब उपलब्ध कराया जाएगा। बीजिंग में आयोजित Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट के दौरान Redmi 7A की कीमत और उपलब्धता की जानकारी दी गई है। बता दें कि Redmi K20 Pro कंपनी के रेडमी ब्रांड का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है।
Redmi 7A की कीमत
Xiaomi के अनुसार, चीनी मार्केट में
रेडमी 7ए की शुरुआती कीमत 549 चीनी युआन (लगभग 5,500) रुपये है। इस दाम में 2 जीबी + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। वहीं, इसका 2 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 चीनी युआन (लगभग 6,000 रुपये) है। चीन में Redmi 7A की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो जाएगी तो वहीं इसकी पहली सेल 6 जून को होगी। Redmi 7A के दो कलर वेरिएंट हैं- मैट ब्लैक और ब्लू।
याद करा दें कि Redmi 7A को पिछले सप्ताह
लॉन्च किया गया था। रेडमी 7ए को भारत कब लाया जाएगा फिलहाल इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।
Redmi 7A स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) रेडमी 7ए आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। कंपनी ने इस फोन में दो अनोखे सॉफ्टवेयर फीचर दिए हैं। इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल मोड है और एक फैमिली गार्जियन फंक्शन भी है।
फोन में 5.45 इंच की एचडी (720x1440 पिक्सल) स्क्रीन है, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। फिलहाल, रैम और स्टोरेज के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है। हालांकि, कंपनी ने यह ज़रूर बताया कि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग स्लॉट होगा। यूज़र 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल कर पाएंगे।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है। हैंडसेट में एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आने वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi 7A की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। वैसे, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे फीचर होना लगभग तय है।