चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi India ने हाल ही में Redmi 6A, Redmi 6, Mi LED TV 4C Pro, Mi LED TV 4A Pro और पावरबैंक की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। शाओमी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि लागत में इजाफा होने की वजह से बढ़ोतरी की जा रही है। Xiaomi Redmi 6A का 2 जीबी और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च के बाद से 5,999 रुपये में बेचा जा रहा था। लेकिन अब कीमत में 600 रुपये की बढ़ोतरी के बाद शाओमी रेडमी 6ए खरीदने के लिए ग्राहकों को 6,599 रुपये का भुगतान करना होगा।
वहीं,
Redmi 6A का 2 जीबी रैम और 32 जीबी वेरिएंट में 500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद यह हैंडसेट अब 7,499 रुपये में बेचा जा रहा है। रेडमी 6ए के लॉन्च के दौरान कंपनी ने इस बात का इशारा किया था कि आने वाले समय में हैंडसेट की कीमत में इजाफा किया जा सकता है। लेकिन अन्य Xiaomi प्रोडक्ट की कीमत में बढ़ोतरी ने ग्राहकों को चौंका दिया है।
लॉन्च के बाद से
Redmi 6 7,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध था। लेकिन अब शाओमी रेडमी 6 की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है, यह हैंडसेट अब 8,499 रुपये में मिलेगा। हालांकि, Xiaomi ने 3 जीबी और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 3 जीबी वेरिएंट अब भी 9,499 रुपये में बेचा जा रहा है।
हाल ही में लॉन्च हुए Mi LED TV 4C Pro 32 इंच और Mi LED TV 4A Pro 49 इंच की कीमत में क्रमश: 1,000 रुपये और 2,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद यह एलईडी टीवी 15,999 रुपये और 31,999 रुपये में बेचे जा रहे हैं। 100 रुपये के इजाफे के बाद अब 10000एमएएच Mi Power Bank 2i 899 रुपये में मिलेगा। बता दें कि, 11 नवंबर की मध्यरात्रि से नई कीमत लागू हो गई है।