RedMagic 10 Pro सीरीज को चीन में लॉन्च किया गया है। इसमें RedMagic 10 Pro के साथ एक Pro+ मॉडल शामिल है। दोनों फोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite SoC पर काम करते हैं। गेमिंग-सेंट्रिक इन स्मार्टफोन्स में 24GB तक LPDDR5X ULTRA (9600Mbps) रैम और 1TB तक UFS 4.0 PRO स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन्स BOE Q9+ OLED स्क्रीन से लैस आते हैं, जो 144Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं। इनमें कंपोजिट लिक्विड मेटल कूलिंग सिस्टम मिलता है, जिसे 80W/mk थर्मल कंडक्टिविटी के साथ जोड़ा गया है। इसमें एक कूलिंग फैन को भी शामिल किया गया है। निश्चित तौर पर स्पेसिफिकेशन्स बताते हैं कि RedMagic के लेटेस्ट स्मार्टफोन खास गेमिंग के लिए डिजाइन किए गए हैं। सीरीज में एक स्पेशल एडिशन जोड़ा गया है, जो कुछ स्पेशल मटेरियल से लैस है।
RedMagic 10 Pro series price, availability
RedMagic 10 Pro के Dark Knight/Day Warrior वेरिएंट के 12GB+256GB कॉन्फिगरेशन को चीन में 4,999 युआन (करीब 58,500 रुपये) में पेश किया गया है, जबकि 12GB+512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 5,499 युआन (लगभग 64,300 रुपये) है। वहीं, इसके Deuterium Front Transparent Dark Night/Silver Wing वेरिएंट के 12GB+256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 5,299 युआन (करीब 62,000 रुपये) और 12GB+512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 5,799 युआन (करीब 67,800 रुपये) है।
RedMagic 10 Pro+ के Dark Knight/Day Warrior वेरिएंट के 16GB+512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 5,999 युआन (करीब 70,200 रुपये) है, जबकि Dark Knight 24GB+1TB कॉन्फिगरेशन की कीमत 7,499 युआन (करीब 87,700 रुपये) है। इस मॉडल में भी Deuterium Front Transparent Dark Night / Silver Wing वेरिएंट है, जिसके 16GB+512GB मॉडल की कीमत 6,299 युआन (लगभग 73,700 रुपये) है।
RedMagic 10 GOLDEN SAGA 24GB+1TB Limited Edition भी पेश किया गया है, जिसमें गोल्डन वेपर कूलिंग, गोल्ड और सिल्वर एयर डक्ट, कार्बन फाइबर हीट डिसिपेशन, शैफायर ग्लास प्रोटेक्शन, गोल्ड-प्लेटेड पावर बटन, गोल्ड-प्लेटेड लोगो, एक्सक्लूसिव पर्सनल असिस्टेंट सर्विसेज, प्रोटेक्शन किट्स जैसे बदलाव शामिल हैं। इसकी कीमत 9,499 युआन (करीब 1,11,025 रुपये) है।
ये फोन चीन में ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इनकी सेल 18 नवंबर से शुरू होगी। RedMagic 10 Pro सीरीज का ग्लोबल लॉन्च दिसंबर में होने की उम्मीद की जा रही है।
RedMagic 10 Pro series specifications
इनमें 6.85-इंच 1.5K OLED BOE Q9+ डिस्प्ले है, जो 144Hz तक रिफ्रेश रेट, 95.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 2000 nits का पीक ब्राइटनेस लेवल और 2592Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM और DC डिमिंग को सपोर्ट करता है। इसमें रेड कोर R3 गेमिंग चिप का इस्तेमाल किया गया है, जिसे कंपनी ने खुद डेवलप किया है। यह चिप 2K+120FPS सुपर-रिजॉल्यूशन और सुपर-फ्रेम कॉन्करेंसी को सपोर्ट करता है। फोन Snapdragon 8 Elite SoC पर काम करता है, जिसे 24GB तक LPDDR5X ULTRA रैम और 1TB तक UFS 4.0 PRO स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
गेमिंग फोन होने के नाते इसे कई एडवांस गेमिंग एलिमेंट्स से भरा गया है। RedMagic 10 Pro सीरीज में 80W/mk के थर्मल कंडक्टिविटी के साथ कंपोजिट लिक्विड मेटल कूलिंग मिलती है। इनमें नए "हॉट व्हील्स" हाई-स्पीड सेंट्रीफ्यूगल फैन का यूज किया गया है, जिसमें हवा की स्पीड 10% बढ़ाकर 23,000 आरपीएम कर दी गई है। अब इनमें 12,000 mm 3D आइस-स्टेप वेपर कूलिंग एरिया मिलता है। वहीं, स्क्रीन के नीचे ग्राफीन की मोटाई को 30% बढ़ा दिया गया है। दोनों फोन में 520Hz गेमिंग शोल्डर कीज, 0815 X-एक्सिस लीनियर मोटर मौजूद हैं।
कैमरा सिस्टम की बात करें, तो RedMagic 10 Pro सीरीज में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है, जो एक अंडर-स्क्रीन कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ आता है। रियर में OIS से लैस 50MP ओमनीविजन OV50E40 सेंसर के साथ एक 50MP 120-डिग्री (OmniVision OV50D) अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो (OmniVision OV02F10) शूटर के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है।
RedMagic 10 Pro+ में 7050mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जबकि 10 Pro में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6500mAh बैटरी दी गई है।