Realme X7 Pro के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक, डिज़ाइन की भी मिली झलक

Realme X7 Pro की JD.com लिस्टिंग से पता चला है कि यह फोन 120 हर्ट्ज़ एमोलेड स्क्रीन के साथ आएगा और इसका वज़न 175 ग्राम होगा। लिस्टिंग से एक बार फिर 1200 निट्स ब्राइटनेस डिस्प्ले की जानकारी मिली है।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 26 अगस्त 2020 14:24 IST
ख़ास बातें
  • रियलमी एक्स7 प्रो में 6.55 इंच डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद
  • Realme X7 Pro में 4,500 एमएएच की डुअल-सेल बैटरी दी जाएगी
  • Realme X7 Pro का व्हाइट ग्रेडिएंट विकल्प होना तय
Realme X7 और Realme X7 Pro स्मार्टफोन को 1 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। लॉन्च से पहले रियलमी एक्स7 प्रो की लिस्टिंग चीनी ई-रिटेलर वेबसाइट JD.com पर लाइव हो गई है। लिस्टिंग से इस फोन के कई अहम स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन की ओर इशारा मिलता है। बता दें कि रियलमी एक्स7 प्रो होल-पंच डिस्प्ले के साथ आएगा। सेल्फी कटआउट को बायीं तरफ टॉप पर जगह मिलेगी। फोन को 175 ग्राम वज़न के साथ लिस्ट किया गया है।

Realme X7 Pro की JD.com लिस्टिंग से पता चला है कि यह फोन 120 हर्ट्ज़ एमोलेड स्क्रीन के साथ आएगा और इसका वज़न 175 ग्राम होगा। लिस्टिंग से एक बार फिर 1200 निट्स ब्राइटनेस डिस्प्ले की जानकारी मिली है। इसका टीज़र पहले भी ज़ारी हो चुका है। गौर करने वाली बात है कि इस लिस्टिंग से सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। उम्मीद है कि 1 सितंबर को फोन लॉन्च के साथ यह भी सार्वजनिक हो जाएगा। रियलमी एक्स7 प्रो की कुछ तस्वीरें भी ई-कॉमर्स साइट पर लाइव हैं। इनमें फोन का व्हाइट ग्रेडिएंट विकल्प नज़र आ रहा है। लेकिन आने वाले समय में और वेरिएंट से पर्दा उठ सकता है।
 

रियर पैनल दिखने में अब तक ज़ारी हुए टीज़र से पूरी तरह मेल खाता है। पिछले हिस्से पर क्वाड कैमरा सेटअप है जिन्हें एक वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में जगह मिली है। तीन सेंसर्स एक लाइन में हैं और चौथा बगल में। ‘64-MP quad camera' कैमरा मॉड्यूल में लिखा हुआ है। यानी फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का ही होने वाला है। इसके अलावा रियलमी एक्स7 प्रो होल-पंच डिस्प्ले के साथ आएगा। कटआउट बायीं तरफ टॉप में मौज़ूद है। निचले हिस्से पर बॉर्डर बेहद ही पतले हैं।

पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी एक्स7 प्रो में 6.55 इंच (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले होगा। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। हैंडसेट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिए जाने की खबर है। क्वाड कैमरा सेटअप में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स होंगे। इनके अलावा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तो होगा ही। होल-पंच कटआउट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है। जानकारी मिली है कि Realme X7 Pro में 4,500 एमएएच की डुअल-सेल बैटरी दी जाएगी जो 65 वॉट SuperDart Flash Charge को सपोर्ट करेगी।

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: JBL, Sony और कई ब्रांड्स के हेडफोन पर भारी डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla की राइवल VinFast ने चेन्नई में खोला सबसे बड़ा शोरूम, जल्द शुरू करेगी EVs की बिक्री
  2. Amazon Great Freedom Festival Sale: Bose, JBL और कई ब्रांड्स के ब्लूटूथ स्पीकर्स पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  3. Apple की भारत में नए रिटेल स्टोर्स शुरू करने की तैयारी
  4. Amazon Great Freedom Festival Sale: JBL, Sony और कई ब्रांड्स के हेडफोन पर भारी डिस्काउंट
  5. WhatsApp पर बार-बार स्टोरेज भरने से हैं परेशान तो ये तरकीब देगी छुटकारा
  6. WhatsApp पर चैट कैसे करें लॉक, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपके निजी मैसेज
  7. OnePlus Nord CE5, Honor 200 5G और iQOO Z10 5G जैसे 25 हजार रुपये वाले फोन Amazon सेल में हुए सस्ते
  8. कॉकरोच की कमर पर AI वाला बैग लगाकर इस देश ने बनाया जासूस, सेना की करेंगे मदद
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  10. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.