Realme तेजी से स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बना रही है। हाल ही में कंपनी ने एक लॉन्च इवेंट किया जिसमें इसकी नई GT2 Series की घोषणा की गई। इसके साथ ही रियलमी ने पिछले साल की अपनी परफॉर्मेंस के बारे में भी कुछ आंकड़े पेश किए जिसके अनुसार रियलमी 21 देशों में टॉप 5 में शामिल हो गई है।
Gizmochina में प्रकाशित एक
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अधिकारिक आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले साल इसने 6 करोड़ स्मार्टफोन्स की सेल की। इसी के साथ यह दुनिया के 21 देशों में टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स की लिस्ट में शामिल हो गई है। रियलमी दुनियाभर में अब छठे पायदान पर आ गई है। 2021 में कंपनी की ईयर ऑन ईयर (YoY) ग्रोथ 50 प्रतिशत बढ़ गई। 2022 के लिए भी कंपनी को उम्मीद है कि वह अपनी ग्रोथ रेट को बरकरार रखेगी और इस साल 9 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट्स की सेल के लक्ष्य को पूरा करेगी।
पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि रियलमी दुनियाभर में 5जी स्मार्टफोन बनाने वाली सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही कंपनी है। इसने सबसे तेजी से 10 करोड़ स्मार्टफोन सेल करने का रिकॉर्ड बनाया है। चीन में तो कंपनी की पकड़ मजबूत है ही लेकिन यूरोपियन मार्केट में भी कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है। रियलमी का कहना है कि यूरोपियन मार्केट में वह अपनी गति को इसी तरह जारी रखेगी।
रियलमी ने कहा है कि वह अपनी रिसर्च और डेवलेपमेंट पर 70 प्रतिशत खर्च कर रही है जिससे वह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्षमताओं को लगातार मजबूत बना रही है। कंपनी का मानना है कि वह इससे यूजर्स को आने वाले समय में ऑवरऑल बेहतर प्रोडक्ट एक्सपीरियंस दे पाएगी।
प्रोडक्ट्स के डिजाइन पर भी रियलमी खास फोकस कर रही है। कंपनी ग्लोबल मार्केट के लेटेस्ट ट्रेंड पर लगातार नजर बनाए हुए है जो इसके प्रोडक्ट्स के डिजाइन में देखा भी जा सकता है। रियलमी का लक्ष्य टेक्नोलॉजी की इंडस्ट्री में सबसे फैशनेबल ब्रांड बनना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।