Realme Q2 स्मार्टफोन सीरीज़ लैदर फिनिश और ट्रेंडी डिज़ाइन के साथ आने वाली है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Xu Qi Chase ने टीज़ करते हुए आगामी सीरीज़ की जानकारी दी, जो कि जल्द ही लॉन्च हो सकता है। Chase ने रियलमी क्यू2 स्मार्टफोन्स की तस्वीरें भी साझा की है, जहां लैदर फिनिश के साथ फोन का लाइट ग्रे कलर दिखा है। इसी के साथ टिप्सटर ने रियलमी क्यू2 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक कर दिए हैं। लीक के अनुसार, फोन की तस्वीर में से एक फोन Realme Q होगा और दूसरा Realme Q2 Pro होगा।
Xu Qi Chase ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर Realme Q2 की जानकारी
टीज़ की है। एग्जिक्यूटिव ने कहा है कि
Realme आगामी रिलीज़ में हाई-एंड प्लेन लैदर क्राफ्टमैनशिप अप्लाई करेगा। दिखे फोन पर कंपनी का “Dare to Leap” लोगो प्रिंट देखा जा सकता है। रियलमी क्यू2 सीरीज़ को चीन में 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।
Realme Q2 specifications (expected)
टिप्सटर के अनुसार, रियलमी क्यू2 स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। कथित रूप से यह फोन 2.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, हालांकि चिपसेट का नाम फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन इस फोन में 5जी कनेक्टिविटी मौजूद होगी। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा। साथ ही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन की बैटरी, 5000 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा।
Realme Q2 Pro specifications (expected)
रियलमी क्यू2 प्रो फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद होगी। लीक के अनुसार, इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे होंगे। इस फोन में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।