Realme Narzo 30 सीरीज़ भारत में फरवरी के अंत तक लॉन्च की जा सकती है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। आपको बता दें, Realme पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि वह जल्द ही भारत में अपने नए लाइनअप को पेश करने वाली है, लेकिन आगामी मॉडल के नाम का खुलासा फिलहाल कंपनी द्वारा नहीं किया गया है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो यह रियलमी नार्ज़ो 30 सीरीज़ हो सकती है, जिसमें रेगुलर Realme Narzo 30 के साथ Realme Narzo 30 Pro और Realme Narzro 30A स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। रियलमी कथित रूप से इसके अलावा नार्ज़ो 30 लाइनअप के साथ कुछ गेमिंग एक्सेसरीज़ भी लाने की योजना बना रही है।
इस मामले से जुड़े लोगों का हवाला देते हुए MySmartPrice की
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Realme Narzo 30 सीरीज़ फरवरी के आखिरी हफ्ते 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच में लॉन्च की जा सकती है।
रियलमी नार्ज़ो 30 सीरीज़ को लेकर अटकले लगाई जा रही है कि इसका एक मॉडल 5जी सपोर्ट के साथ दस्तक दे सकता है। यह Realme Narzo 30 Pro हो सकता है।
आपको बता दें, पिछले हफ्ते Realme India की सीईओ माधव सेठ ने
जानकारी दी थी कि उनका नया 5जी फोन भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कुछ समय पहले नार्ज़ो 30 के रीटेल बॉक्स के कुछ
डिज़ाइन भी यूज़र्स के सामने पेश किए थे।
रियलमी फोन मॉडल नंबर RMX3161 के साथ चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर
लिस्ट हुआ था। तब माना गया था कि यह Realme Narzo 30 Pro फोन होगा। बताया जा रहा है कि फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 6.5 इंच डिस्प्ले दिया जाएगा।
इससे अलग टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने ट्विटर पर साझा किया है कि रियलमी नार्ज़ो 30 सीरीज़ के साथ देश में गेमिंग एक्सेसरीज़ भी पेश करेगी। यह एक्सेसरीज़ गेमिंग माउस और माउसपेड आदि हो सकता है।
रियलमी ने पिछले साल मई महीने में नार्ज़ो सीरीज़ पेश की थी, जिसके साथ
रियलमी नार्ज़ो सीरीज़ की
शुरुआत पिछले साल मई महीने से हुई थी, जब कंपनी ने
Realme Narzo 10 और
Narzo 10A स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इसके बाद Realme Narzo 20 सीरीज़ को सितंबर 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसमें
Realme Narzo 20, Realme Narzo 20 Pro और Narzo 20A स्मार्टफोन शामिल थे।