10 सेकंड में बिके 1 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ आता है Realme GT Neo 3

Realme GT Neo 3 की चीन में कीमत 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग 24,000 रुपये) है।

विज्ञापन
हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 31 मार्च 2022 12:53 IST
ख़ास बातें
  • कंपनी ने Weibo पर पोस्ट के जरिए दी फोन की सेल की जानकारी।
  • इसमें 150 वाट फास्ट चार्जिंग है जिससे 5 मिनट में 50% बैटरी होती है चार्ज।
  • फोन में MediaTek Dimensity 8100 5G प्रोसेसर दिया गया है।

Realme GT Neo 3 की चीन में कीमत CNY 1,999 (लगभग 24,000 रुपये) से शुरू होती है।

Realme GT Neo 3 के लिए चीन में रिकॉर्ड तोड़ सेल हुई है। हाल ही में घोषित किए गए रियलमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की चीन में सेल शुरू हो चुकी है। कंपनी ने कहा है कि सेल शुरू होने के 10 सेकेंड के अंदर ही Realme GT Neo 3 की लाखों की संख्या में यूनिट्स बिक गईं। Realme GT Neo 3 फोन Android 12 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच की 2K डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 5G प्रोसेसर दिया गया है। 

चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo पर एक पोस्ट के जरिए कंपनी ने बताया कि Realme GT Neo 3 की सेल शुरू होते ही 10 सेकेंड के अंदर फोन की 1 लाख यूनिट्स बिक गईं। कंपनी ने कहा कि सेल शुरू होने के 10 घंटे के भीतर GT Neo 3 ने 120 मिलियन युआन (लगभग 1 अरब 43 करोड़ रुपये) की सेल कर ली थी। 
 

Realme GT Neo 3 price, availability

Realme GT Neo 3 की चीन में कीमत 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग 24,000 रुपये) है। फोन 8GB + 256GB कॉन्फ़िग्रेशन में भी आता है जिसकी कीमत CNY 2,299 (लगभग 27,500 रुपये) है। इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,599 (लगभग 31,200 रुपये) है।

Realme GT Neo 3 का 150W वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ CNY 2,599 (लगभग 31,000 रुपये) में आता है, जबकि 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल CNY 2,799 (लगभग 33,600 रुपये) में आता है। 
 

Realme GT Neo 3 specifications

Realme GT Neo 3 एंड्रॉयड 12 आधारित रियलमी यूआई 3.0 पर रन करता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है। फोन में MediaTek Dimensity 8100 5G एसओसी दिया गया है जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलती है। इसके अलावा एक अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और मैक्रो शूटर भी दिया गया है। 

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Realme ने Realme GT Neo 3 में 150W अल्ट्राडार्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी है और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले वेरिएंट के लिए 5,000mAh की बैटरी दी है। 150W फास्ट चार्जिंग तकनीक के लिए दावा किया गया है कि यह केवल 5 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज कर देती है। वहीं, 80W सुपर फास्ट चार्जिंग 32 मिनट में डिवाइस को पूरी तरह से चार्ज कर सकती है। फोन का वजन 188 ग्राम है।
Advertisement

 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.70 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक डिमेंसिटी 8100 5जी

फ्रंट कैमरा

16-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

8 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

5,000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 12

रिज़ॉल्यूशन

2,120x1,080 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Nothing Phone 3a Lite vs Vivo V60e vs OnePlus Nord 5: देखें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
  2. मजबूत पासवर्ड बनाने के इन टिप्स को फॉलो कर लिया, तो अकाउंट कभी नहीं होगा हैक!
#ताज़ा ख़बरें
  1. ISRO का मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट इस सप्ताह होगा लॉन्च
  2. Apple के नए MacBook और iPads में मिल सकती है OLED स्क्रीन
  3. iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
  4. Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले 
  5. Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
  6. बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!
  7. इतना छोटा, लेकिन है पावरहाउस! Asus के नए Mini Gaming PC का कॉन्फिगरेशन जानकर रह जाओगे दंग
  8. BSNL को मिले Bharti Airtel से ज्यादा नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स
  9. IND vs AUS Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच LIVE ऐसे देखें बिल्कुल फ्री!
  10. मुनाफा बढ़ने के बाद भी इस बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने नौकरी से निकाल दिए 200 से ज्यादा कर्मचारी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.