• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन! फास्ट चार्जिंग डिटेल्स भी लीक

6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन! फास्ट चार्जिंग डिटेल्स भी लीक

पोस्ट बताता है कि अपकमिंग Realme स्मार्टफोन की मोटाई 8.5mm के करीब होगी। इसके अलावा, बताया गया है कि Realme GT 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा।

6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन! फास्ट चार्जिंग डिटेल्स भी लीक

Photo Credit: Realme

Realme GT 5 Pro (ऊपर तस्वीर में) को चीन में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था

ख़ास बातें
  • यह 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है
  • Realme GT 7 Pro में फ्लैट या करीब-करीब फ्लैट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है
  • बैक में 50MP का प्राइमरी सेंसर और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है
विज्ञापन
Realme GT 7 Pro के अंत में भारत में लॉन्च होने की घोषणा जा चुकी है। अपकमिंग Realme स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है, लेकन पिछले कुछ लीक्स में हमें इसके बारे में बहुत कुछ जानने को मिल चुका है। हाल ही में एक चाइनीज टिपस्टर ने Realme GT 7 Pro के डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी के बारे में जानकारियों को ऑनलाइन शेयर किया था और अब इसी टिप्सटर ने एक बार फिर अपकमिंग Realme स्मार्टफोन के बैटरी पैक और इसकी चार्जिंग क्षमता का खुलासा किया है। चलिए विस्तार से जानते हैं।

चाइनीज टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित) ने अपने वीबो पोस्ट के जरिए दावा किया है कि अपकमिंग Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन में 6,000mAh क्षमता की बैटरी मिलेगी और यह 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करेगा। यूं तो लीक में डिवाइस का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन यहां फ्लैगशिप शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जो Realme GT 7 Pro हो सकता है। चीनी भाषा से अनुवाद करने पर देखा जा सकता है कि टिप्सटर अपने पोस्ट में कह रहा है कि अपकमिंग फोन अपने पड़ोसी से मेल खाएगा, जो अपकमिंग OnePlus 13 हो सकता है।

ऐसे में हम Realme GT 7 Pro में फ्लैट या करीब-करीब फ्लैट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। बड़ी बैटरी होने के बावजूद, पोस्ट बताता है कि अपकमिंग Realme स्मार्टफोन की मोटाई 8.5mm के करीब होगी। इसके अलावा, बताया गया है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा।

अपने पिछले पोस्ट में इसी टिप्सटर ने दावा किया था कि अपकमिंग फोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा। इसके अलावा Realme स्मार्टफोन के प्रोसेसर की जानकारी भी दी गई थी। फोन के अघोषित Qualcomm Snapdragon8 Gen 4 SoC पर चलने का दावा किया गया था, जिसके इस साल अक्टूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है।

इस हालिया लीक के अनुसार, GT 7 Pro स्मार्टफोन में चौकोर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें ट्रिपल-कैमरा सिस्टम होगा। कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल मल्टी-फोकल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल होने की जानकारी दी गई थी। इसे IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग प्राप्त हो सकती है। फोन इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस हो सकता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. बजट से निराश हुआ क्रिप्टो सेगमेंट, टैक्स में नहीं मिली राहत
  2. Deadpool लिमिटेड एडिशन में लॉन्च होगा Poco F6 स्मार्टफोन! फोटो हुई लीक
  3. Tecno Camon 30S Pro फोन 12GB रैम और इस प्रोसेसर के साथ जल्द होगा लॉन्च!
  4. Redmi Pad SE 8.7 की कीमत के साथ स्पेसिफिकेशन्स भी लीक, 29 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च
  5. iQOO 13 की डिस्प्ले, बैटरी, डिजाइन हुए लीक, जानें सबकुछ
  6. 24GB रैम, 6000mAh बैटरी के साथ nubia Z60 Ultra LV, nubia Z60S Pro फोन लॉन्‍च, जानें प्राइस
  7. Tata Curvv होगी 7 अगस्त को लॉन्च, सेफ्टी फीचर्स, रेंज और कीमत से लेकर जानें सबकुछ
  8. NRI और इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए लॉन्च हुई UPI One World वॉलेट सर्विस
  9. 12GB रैम, 50MP कैमरा वाला ‘Xiaomi 14 CIVI’ स्‍मार्टफोन दो रंगों में होगा लॉन्‍च!
  10. OnePlus Open 2 में हो सकती है 6,000mAh की पावरफुल बैटरी 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »