Realme GT 5G, Realme GT Master Edition स्मार्टफोन और Realme Book Slim को भारत में 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और कंपनी ने इस वर्चुअल लॉन्च इवेंट की टाइमिंग से भी पर्दा उठा दिया है। रियलमी जीटी सीरीज़ और रियलमी बुक स्लिम को भारत में 18 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। रियलमी जीटी सीरीज़ में Realme GT 5G, Realme GT Explorer Master Edition और प्रतीत होता है कि Realme GT Master Edition भी लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी बुक स्लिम कंपनी का पहला लैपटॉप होने वाला है।
Realme ने अपनी
वेबसाइट पर इवेंट को समर्पित एक पेज लाइव कर दिया है और
Flipkart पेज भी लाइव हो चुका है, जिससे कंफर्म होता है कि
Realme GT सीरीज़ भारत में अगले हफ्ते दोपहर 12.30 बजे लॉन्च की जाएगी। इस तारीख की
पुष्टि इससे पहले कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने अपने लेटेस्ट Ask Madhav एपिसोड में की थी। उस वक्त माना जा रहा था कि रियलमी जीटी मास्टर एडिशन सीरीज़ का एक फोन भारत आएगा, लेकिन अब प्रतीत हो रहा है कि
Realme GT Explorer Master Edition और
Realme GT Master Edition दोनों ही फोन को भारत में पेश किया जाएगा।
आपको बता दें, Realme GT 5G स्मार्टफोन को मार्च महीने में चीन में लॉन्च किया गया था, वहीं ग्लोबली यह फोन जून में
लॉन्च किया गया। Realme GT Master Edition फोन जुलाई महीने में चीन में
पेश हुआ।
रियलमी ने कंफर्म किया है कि वह भारत में
Realme Book Slim को इसी लॉन्च इवेंट में पेश करेंगे, यह कंपनी का पहला लैपटॉप होगा। इस इवेंट का लाइवस्ट्रीम कंपनी के यूट्यूब
चैनल और
फेसबुक पेज पर किया जाएगा। रियलमी बुक स्लिम का मोनिकर हाल ही में कंपनी द्वारा टीज़ किया गया था। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रियलमी बुक का स्टैंडर्ड वर्ज़न इसके साथ पेश किया जाएगा या नहीं। दिलचस्प बात यह भी है कि कंपनी रियलमी बुक को चीन में भी इसी दिन लॉन्च करने की योजना बना रही है।
रियलमी बुक स्लिम मॉडल को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 55,000 रुपये से ज्यादा होगी, लेकिन पुरानी लीक में सामने आया था कि रेगुलर रियलमी बुक की शुरुआती कीमत 40,000 रुपये होगी। खैस, कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता की जानकारी लॉन्च के साथ साफ हो जाएगी।