5,000mAh बैटरी और 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ Realme C20A जल्द होगा लॉन्च

Realme Bangladesh फेसबुक पेज पर एक पोस्टर साझा किया गया है, जिसके माध्यम से जानकारी मिलती है कि कंपनी जल्द ही Realme C20A नाम का फोन पेश करने जा रही है। इस पोस्टर में 'Coming Soon' के साथ फोन के नाम Realme C20A का आधिकारिक ऐलान किया गया है।

विज्ञापन
Manisha Rajor, अपडेटेड: 4 मई 2021 12:48 IST
ख़ास बातें
  • Realme C सीरीज़ के तहत लॉन्च हो चुके हैं कई फोन
  • Realme C20A ईद पर होगा लॉन्च
  • रियलमी सी20ए के स्पेसिफिकेशन Realme C20 जैसे हैं
Realme जल्द ही अपनी C सीरीज़ के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, इस फोन का नाम Realme C20A होगा। कंपनी बांग्लादेश ने खुद यह ऐलान अपने फेसबुक पेज के माध्यम से किया है। बता दें, रियलमी सी सीरीज़ के तहत कंपनी कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, जिसमें Realme C20, Realme C21 और Realme C25 जैसे फोन्स शामिल है। वहीं, अब जल्द ही इस रेंज में नया रियलमी सी20ए स्मार्टफोन शामिल हो सकता है, जिसको कंपनी ने टीज़ कर शुरू कर दिया है। कंपनी ने फेसबुक पेज के माध्यम से फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्रदान की है।

Realme Bangladesh फेसबुक पेज पर एक पोस्टर साझा किया गया है, जिसके माध्यम से जानकारी मिलती है कि कंपनी जल्द ही Realme C20A नाम का फोन पेश करने जा रही है। इस पोस्टर में 'Coming Soon' के साथ फोन के नाम Realme C20A का आधिकारिक ऐलान किया गया है। इसके अलावा, पोस्ट में कंपनी ने कैप्शन के जरिए जानकारी दी है कि यह फोन 5,000 एमएएच बैटरी व 6.5 इंच बड़े डिस्प्ले से लैस होगा। बता दें, यह फीचर्स Realme C20 स्मार्टफोन में भी मौजूद हैं।

कंपनी ने फोन लॉन्च का खुलासा करते हुए बताया है कि यह फोन ईद के अवसर पर दस्तक देगा। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि यह फोन 12 मई को लॉन्च किया जा सकता है। फोन की बैटरी, डिस्प्ले और लॉन्च के अलावा फिलहाल इस हैंडसेट से संबंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में इससे भी पर्दा उठा दिया जाएगा।  

रियलमी सी20ए फोन के डिस्प्ले व बैटरी की जानकारी रियलमी सी20 से मिलती है। ऐसे में हो सकता है कि इसके बाकि स्पेसिफिकेशन भी सी20 फोन से मेल खाते हों।
 

Realme C20 specifications

डुअल-सिम (नैनो) रियलमी सी20 फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी LPDDR4x रैम मिलता है। फोटो व वीडियो के लिए आपको रियलमी सी20 फोन में सिंगल 8 मेगापिक्सल कैमरा और एलईडी फ्लैश मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
Advertisement

स्टोरेज की बात करें, तो फोन में 32 जीबी स्टोरेज है, जिसके माइक्रो एससडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए/जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन का डायमेंशन 165.2x76.4x8.9mm और भार 190 ग्राम है।
 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  2. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  3. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  4. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  5. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  7. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  8. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  9. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.