2018 में भारतीय मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने के बाद Realme ब्रांड 2019 की तैयारी में जुट गया है। खबर है कि कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Realme A1 को लाएगी। नया मॉडल कंपनी का अगला बजट स्मार्टफोन होगा। दावा किया गया है कि यह Realme U1 से सस्ता होगा और इसे ब्लैक व यलो रंग में लाया जाएगा। याद रहे कि Realme U1 को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इस दाम में 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस फोन का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये में बेचा जाता है। गौर करने वाली बात है कि Realme के पास Realme C1 भी है जो कंपनी का सबसे किफायती हैंडसेट है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये है।
घटनाक्रम से जुड़े एक शख्स के हवाले से एंड्रॉयड केंद्रित ब्लॉग
DroidShout ने जानकारी दी है कि Realme A1 हैंडसेट कंपनी के पोर्टफोलियो में
Realme U1 के ठीक नीचे होगा। नया मॉडल ब्लैक और यलो रंग में लाया जाएगा।
फिलहाल, रियलमी ए1 के हार्डवेयर या कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। हालांकि, रियलमी यू1 की कीमत को देखते हुए इस फोन का दाम 10,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।
आज की तारीख में
Realme ब्रांड के चार स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं। हम Realme U1,
Realme 2,
Realme 2 Pro और
Realme C1 की बात कर रहे हैं। Realme C1 उन ग्राहकों के लिए है जो किफायती मॉडल खरीदना चाहते हैं, जैसे कि Asus ZenFone Lite L1 और Xiaomi Redmi 6A। स्मार्टफोन को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन बाद में इसकी कीमत बढ़ाकर 7,999 रुपये कर दी गई।
Realme C1 के बाद Realme के पास Realme 2 है जिसकी कीमत 8,990 रुपये है। इसके बाद Realme U1 की जगह है। इस फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। यह वेरिएंट 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज मॉडल वाला है। इसके बाद आता है 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल, जो 14,499 रुपये में मिलता है। दूसरी तरफ, कंपनी के पोर्टफोलियो का सबसे महंगा और पावरफुल हैंडसेट है Realme 2 Pro। बेहद ही दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाले इस हैंडसेट की कीमत 13,990 रुपये से शुरू होती है।
अभी Realme A1 के स्पेसिफिेकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। कयास हैं कि यह रियलमी यू1 के बेहद करीब होगा। संभवतः मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके अलावा नए रियलमी हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।
Realme ने इस महीने ही बताया था कि उसके Realme 2 Pro, Realme C1 और Realme U1 हैंडसेट को 2019 की पहली तिमाही में एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट मिलेगा।