Realme 8 5G फोन 48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Realme 8 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसमें सुपरनाइटस्केप मोड है। इससे बहुत कम रोशनी में अच्छी फोटो ली जा सकती हैं।

विज्ञापन
वीर अर्जुन सिंह, अपडेटेड: 22 अप्रैल 2021 10:15 IST
ख़ास बातें
  • 5000mAh बैटरी के साथ फोन में है 18W Quick Charge सपोर्ट
  • 48MP कैमरा के साथ फोन में दिया गया है सुपरनाइटस्केप मोड
  • Realme 8 5G में है ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर

Realme 8 5G में ड्यूल नैनो सिम व 6.5 इंच की फुल एचडी ((1,080×2,400 पिक्सल) डिस्पले है।

Realme 8 5G बुधवार को थायलैंड में लॉन्च कर दिया गया है। 21 अप्रैल को लॉन्च हुआ यह मिड रेंज स्मार्टफोन ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी 5जी कनेक्टिविटी के अलावा खासियत के तौर पर इसमें 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ फुलएचडी डिस्पले है। फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसे नाइटस्केप सेंसर नाम दिया गया है। यह स्मार्टफोन को भारत में 22 अप्रैल यानी आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि फोन में स्पेसिफिकेशन समान रहेंगी। इस फोन को Flipkart से खरीदा जा सकता है।

Realme 8 5G price, availability

Realme 8 5G सिंगल रैम और स्टोरेज कन्फिग्रेशन के साथ उपलब्ध है। थायलैंड में इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत THB 9,999 (लगभग 24000 रुपये) है। JD.com और Shopee द्वारा यह फोन सुपरसोनिक ब्लैक और सुपरसोनिक ब्लू के दो वेरिएंट में प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। 3 मई से इस फोन की सेल शुरू हो जाएगी।

Realme Thailand वेबसाइट ने फोन को दो रैम ऑप्शन के साथ लिस्ट किया है। इसमें 4जीबी और 6जीबी रैम के ऑप्शन हैं और 64जीबी व 128जीबी के स्टोरेज ऑप्शन हैं। वहीं इसके 8जीबी+128जीबी वेरिएंट को भी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। Gadgets 360 ने इस बात को साफ करने को लेकर कंपनी से संपर्क किया है। इसकी रिपोर्ट जल्द ही प्रकाशित की जाएगी।

Realme 8 5G specifications

Realme 8 5G ड्यूल नैनो सिम के साथ आता है। इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी ((1,080×2,400 पिक्सल) डिस्पले है। रिफ्रेश रेट 90Hz है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 प्रतिशत है। स्क्रीन में 405ppi pixel density है और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। Realme 8 5G में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 700 SoC चिपसेट है। ARM Mali-G57 GPU और 8जीबी की LPDDR4X रैम है। इसमें 128जीबी की UFS 2.1 स्टोरेज है जिसे डेडीकेटेड मैमरी स्लॉट की मदद से 1टीबी तक बढाया जा सकता है। यह Android 11 पर ऑपरेट करता है और इसके ऊपर Realme UI 2.0 की स्किन दी गई है।

Realme 8 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसको सपोर्ट करता है 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर मोनोक्रोम लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस। यह Super Nightscape मोड के साथ आता है जिससे बहुत कम रोशनी में भी फोटोग्राफी की जा सकती है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह भी Super Nightscape mode को सपोर्ट करता है। फ्रंट और रियर दोनों ही साइड के कैमरा में 30fps के रेट से 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. नकली फोन बनाने की फैक्टरी! 1,800 से ज्यादा मोबाइल बरामद!
  2. Realme C85 5G भारत में हुआ लॉन्च: 7000mAh बैटरी वाला फोन बना चुका है Guinness वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. 10 सालों में 30 लाख से ज्यादा नौकरियां हो सकती हैं खत्म, इन रोल्स पर पड़ेगा AI का असर!
  2. Xiaomi 17 Ultra में 200 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा के साथ हो सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  3. OnePlus Ace 6T में मिल सकती है 8,300mAh की मेगा बैटरी, 6.83 इंच डिस्प्ले
  4. Realme 16 Pro, Pro Plus फोन में होगी 12GB रैम, 7000mAh बैटरी, डिजाइन हुआ लीक!
  5. Vivo S50 Pro Mini में मिलेगा iPhone Air जैसा डिजाइन, लॉन्च से पहले कंफर्म हुए इस कॉम्पैक्ट फोन के स्पेसिफिकेशन्स
  6. नकली फोन बनाने की फैक्टरी! 1,800 से ज्यादा मोबाइल बरामद!
  7. Realme C85 5G vs Moto G67 Power 5G vs Vivo Y31 5G: जानें कौन सा फोन है बेहतर?
  8. Aadhaar ऐप में यूजर्स को जल्द मिलेगा मोबाइल नंबर अपडेट करने का फीचर, सेंटर पर जाने की नहीं होगी जरूरत 
  9. HMD के पहले लैपटॉप फ्लिप क्रोमबुक पर चल रहा है काम! जानें क्या हैं खासियतें
  10. Realme 16 Pro में मिल सकती है फ्लैट OLED स्क्रीन, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.