Realme 8 5G बुधवार को थायलैंड में लॉन्च कर दिया गया है। 21 अप्रैल को लॉन्च हुआ यह मिड रेंज स्मार्टफोन ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी 5जी कनेक्टिविटी के अलावा खासियत के तौर पर इसमें 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ फुलएचडी डिस्पले है। फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसे नाइटस्केप सेंसर नाम दिया गया है। यह स्मार्टफोन को भारत में 22 अप्रैल यानी आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि फोन में स्पेसिफिकेशन समान रहेंगी। इस फोन को Flipkart से खरीदा जा सकता है।
Realme 8 5G price, availability
Realme 8 5G सिंगल रैम और स्टोरेज कन्फिग्रेशन के साथ उपलब्ध है। थायलैंड में इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत THB 9,999 (लगभग 24000 रुपये) है।
JD.com और
Shopee द्वारा यह फोन सुपरसोनिक ब्लैक और सुपरसोनिक ब्लू के दो वेरिएंट में प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। 3 मई से इस फोन की सेल शुरू हो जाएगी।
Realme Thailand वेबसाइट ने फोन को दो रैम ऑप्शन के साथ लिस्ट किया है। इसमें 4जीबी और 6जीबी रैम के ऑप्शन हैं और 64जीबी व 128जीबी के स्टोरेज ऑप्शन हैं। वहीं इसके 8जीबी+128जीबी वेरिएंट को भी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। Gadgets 360 ने इस बात को साफ करने को लेकर कंपनी से संपर्क किया है। इसकी रिपोर्ट जल्द ही प्रकाशित की जाएगी।
Realme 8 5G specifications
Realme 8 5G ड्यूल नैनो सिम के साथ आता है। इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी ((1,080×2,400 पिक्सल) डिस्पले है। रिफ्रेश रेट 90Hz है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 प्रतिशत है। स्क्रीन में 405ppi pixel density है और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। Realme 8 5G में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 700 SoC चिपसेट है। ARM Mali-G57 GPU और 8जीबी की LPDDR4X रैम है। इसमें 128जीबी की UFS 2.1 स्टोरेज है जिसे डेडीकेटेड मैमरी स्लॉट की मदद से 1टीबी तक बढाया जा सकता है। यह Android 11 पर ऑपरेट करता है और इसके ऊपर Realme UI 2.0 की स्किन दी गई है।
Realme 8 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसको सपोर्ट करता है 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर मोनोक्रोम लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस। यह Super Nightscape मोड के साथ आता है जिससे बहुत कम रोशनी में भी फोटोग्राफी की जा सकती है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह भी Super Nightscape mode को सपोर्ट करता है। फ्रंट और रियर दोनों ही साइड के कैमरा में 30fps के रेट से 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।