Realme 6 Pro को एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। यह फोन रियलमी 5 प्रो का अपग्रेड होगा। यदि कंपनी की मौजूदा रियलमी 5 सीरीज को देखा जाए तो, ऐसा हो सकता है कि कंपनी आगामी रियलमी 6 सीरीज में भी एक से ज्यादा फोन लॉन्च करें। इनमें रियलमी 6, रियलमी 6 प्रो और रियलमी 6आई शामिल हो सकते हैं। इनमें से रियलमी 6 प्रो को अब सिंगापोर IMDA ने सर्टिफाई कर दिया है। हालांकि इस सर्टिफिकेशन वेबसाइट में इस रियलमी के नए फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इससे यह पुष्टी हो गई है कि रियलमी नए 6 प्रो फोन पर काम कर रही है।
आगामी रियलमी फोन की
IMDA लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी Realme 6 Pro नाम के एक फोन पर काम कर रही है और इसका मॉडल नंबर RMX2061 होगा। इस लिस्टिंग को सबसे पहले टिप्सटर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने
देखा था। बता दें कि इस मॉडल नंबर के फोन को मॉडल नंबर RMX2040 (कथित तौर पर रियलमी 6) के साथ भारत की सर्टिफिकेशन एजेंसी
BIS के डेटाबेस में भी देखा गया है।
BIS की लिस्टिंग में भी Realme 6 और Realme 6 Pro की स्पेसिफिकेशन के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। ये दोनों लिस्टिंग काफी हद तक पुष्टी करती है कि रियलमी के दो स्मार्टफोन रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो भारत में लॉन्च किए जाएंगे। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापोर IMDA में मॉडल नंबर RMX2061 के साथ देखा गया रियलमी फोन यूएस
एफसीसी डेटाबेस में मॉडल नंबर RMX2063 का भारतीय वर्ज़न होगा और यह फोन 4,300 एमएएच क्षमता की बैटरी के साथ आएगा।
इससे अलग बता दें कि आज कंपनी ने Realme C3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी सी3 स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Realme.com और रियलमी के पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स में भी होगी। रियलमी सी3 वाटरड्रॉप नॉच और निचले हिस्से पर पतले बॉर्डर के साथ आता है। अन्य खासियतों की बात करें तो रियलमी सी3 मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर, 6.5 इंच के एचडी+ डिस्प्ले और 89.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। रियलमी सी3 मार्केट में Realme C2 की जगह लेगा।