Realme 6 Pro स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाला है और अब लॉन्च के नज़दीक आने के साथ रियलमी के आगामी फोन को लेकर लीक्स भी आने शुरू हो गए हैं। गुरुवार को फोन की तस्वीरें लीक हुई थी और अब रियलमी 6 प्रो प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स के साथ गीकबेंच पर देखा गया है। Realme 6 सीरीज में कंपनी दो फोन लॉन्च करने जा रही है। इनमें रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो शामिल हैं। इन दोनों फोन को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी रियलमी 6 सीरीज़ को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च करेगी। इवेंट में कंपनी अपना फिटनेस बैंड भी पेश करने जा रही है। यह भारत में रियलमी का पहला फिटनेस बैंड होगा।
गीकबेंच पर फोन को मॉडल नंबर
RMX2061 के साथ देखा गया है। इस मॉडल नंबर को
Realme 6 Pro बताया जा रहा है। फोन को पहले इसी मॉडल नंबर के साथ IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है।
गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि रियलमी 6 प्रो 8 जीबी रैम और लेटेस्ट Android 10 सॉफ्टवेयर के साथ आएगा। रियलमी 6 प्रो में 1.8 गीगाहर्टज़ क्वालकॉम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। हालांकि फिलहाल प्रोसेसर का नाम आधारिक तौर पर बताया नहीं गया है।
पिछली रिपोर्टों को सच माना जाए तो कंपनी फोन को Snapdragon 720G प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। गीकबेंच पर रियलमी 6 प्रो ने सिंगल-कोर टेस्ट में 571 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1676 स्कोर हासिल किया है।
इसस पहले Realme 6 Pro का कथित रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) लीक हुई थी। यह रेंडर एक चीनी टिप्सटर
साझा किया था। टिप्सटर ने फोन के नाम को लेकर चुप्पी बनाए रखी है, लेकिन पिछले हिस्से पर मौज़ूद कैमरा सेटअप और उसकी पोज़ीशनिंग से प्रतीत होता है कि यह
Realme 6 Pro स्मार्टफोन है। रेंडर से पता चला है कि फोन में चार रियर कैमरे होंगे, जो वर्टिकल पोज़ीशन में दिए जाएंगे। सेटअप फोन के पिछले हिस्से पर बायीं तरफ किनारे पर है।
रेंडर में बैक पैनल ग्रेडिएंट फिनिश के साथ देखा गया है। इन फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होने की पुष्टि की जा चुकी है। कैमरा सेटअप 20x ज़ूम को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा
रियलमी 6 सीरीज का डिस्प्ले फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। हालांकि, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सिर्फ प्रो वेरिएंट तक सीमित होगा, इसमें अभी भी संशय है।