Realme 6 भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है और यह खबर किसी लीक से नहीं, बल्कि रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेथ के जरिए मिली है। सेथ ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए रियलमी 6 के भारत लॉन्च को टीज़ किया था। कुछ फैन्स को ट्विटर पर किया गया यह टीज़र पोस्ट बेहद आकर्षित कर सकता है, क्योंकि इसमें माधव सेथ बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सलमान खान के साथ दिखाई दे रहे हैं। यह टीज़र रियलमी 6 का है, इस बात का अंदाज़ा तस्वीर में नीचे बायीं तरफ दिए Realme 6 के वाटरमार्क को देख कर लगाया जा सकता है। फोटो में यह भी पुष्टी हो जाती है कि स्मार्टफोन 64-मेगापिक्सल एआई क्वाड कैमरा के साथ आएगा। हालांकि फिलहाल इसकी लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह तय है कि देश में जल्द ही रियलमी 6 को लॉन्च किया जाएगा।
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि माधव सेथ ने यह फोन अपने ट्विटर हैंडल के जरिए साझा की है और इसमें सेथ बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ खड़े हुए हैं। तस्वीर में नीचे बायीं तरफ रियलमी 6 का वाटरमार्क है, जिससे यह भी पुष्टी होती है कि फोन 64-मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर वाले चार बैक कैमरों के सेटअप के साथ आएगा। इस टीज़र में इससे अधिक रियलमी 6 की कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन फोन को लेकर हमें पहले कुछ लीक्स देखने को मिल चुके हैं।
इससे पहले
Realme 6 और इसके एक प्रो वेरिएंट को सिंगापुर की सर्टिफिकेशन एजेंसी IMDA की वेबसाइट पर देखा गया था। इससे इशारा मिला था रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो लॉन्च से बहुत दूर नहीं हैं। इसके बाद रियलमी के इन दोनों आगामी फोन को
वाई-फाई एलायंस का सर्टिफिकेशन भी मिला था। वाई-फाई एलांयस के डेटाबेस से पता चला था कि रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो का मॉडल नंबर क्रमश: RMX2001 और RMX2061 होगा। सर्टिफिकेशन में यह भी दावा किया गया था कि रियलमी 6 में मीडियाटेक प्रोसेसर होगा और रियलमी 6 प्रो एंड्रॉयड 10 के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Realme 6 की वाई-फाई एलायंस लिस्टिंग से पता चला था कि यह 2.4GHz और 5GHz नेटवर्क बैंड्स को सपोर्ट करेगा। लिस्टिंग में रियलमी 6 में MT6785T हार्डवेयर वर्ज़न होने का जिक्र था। बता दें कि मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर का इंटरनल मॉडल नंबर MT6785T है। गेमिंग के लिए बना हुआ यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर बीते साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। यह भी खबर है कि रियलमी 6 की बैटरी 4,300 एमएएच की होगी। हालांकि, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।