Realme 3 Pro खरीदने में परेशानी झेल रहे यूज़र्स के लिए खुशखबरी है। अब रियलमी 3 प्रो को ओपन सेल में बेचा जाएगा। यह जानकारी Realme ने ट्वीट करके दी। बता दें कि Realme 3 Pro अब तक फ्लैश सेल का हिस्सा रहा है। इस वजह से अक्सर ही सेल में कई बार यूज़र्स के हाथों निराशा लगती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अहम खासियतों की बात करें तो Realme 3 Pro में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है और यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलता है। मार्केट में रियलमी 3 प्रो की भिड़ंत 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले Redmi Note 7 Pro से है।
Realme ने
ट्वीट करके जानकारी दी है कि रियलमी 3 प्रो अब ओपन सेल में बिकेगा। ग्राहक रैम और स्टोरेज पर आधारित इस हैंडसेट के तीनों ही वेरिएंट को कभी भी खरीद पाएंगे। हैंडसेट पहले की तरह ई-कॉमर्स साइट Flipkart और रियलमी की अपनी साइट पर उपलब्ध होगा। याद रहे कि Realme 3 Pro 22 अप्रैल को
भारत में लॉन्च हुआ था। इसकी पहली फ्लैश सेल
29 अप्रैल को आयोजित हुई थी। इसके बाद से हैंडसेट फ्लैश सेल में ही बिकता रहा है जिस कारण से कई बार कंपनी के प्रशंसकों के हाथ निराशा लगी है।
बता दें कि
Realme 3 Pro का दाम 13,999 रुपये से शुरू होता है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16,999 रुपये है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला नया वेरिएंट 15,999 रुपये में बिकेगा।
Realme 3 Pro स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम Realme 3 Pro आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ आने वाले इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। रियलमी 3 प्रो में कंपनी ने ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 616 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी तक रैम भी दिए गए हैं।
अब बात कैमरा सेटअप की। Realme 3 Pro डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कैमरा फीचर की बात करें रियलमी 3 प्रो में 960 फ्रेम प्रति सेकेंड सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग, 64 मेगापिक्सल की तस्वीरें लेने के लिए अल्ट्रा एचडी मोड और ऑप्टिमाइज़्ड नाइटस्केप मोड है।
Realme 3 Pro में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
Realme का लेटेस्ट हैंडसेट ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट से लैस है। डिवाइस की बैटरी 4,045 एमएएच की है। यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 156.8x74.2x8.3 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम।