Redmi Note 5, Oppo A3s, Honor 7C से कितना बेहतर है Realme 2?

मार्केट में Realme 2 की सीधी भिड़ंत Xiaomi Redmi Note 5, Oppo A3s और Honor 7C से होगी। इन फोन की तुलना में रियलमी 2 कितनी मज़बूत दावेदारी पेश करता है। आइए जानते हैं...

Redmi Note 5, Oppo A3s, Honor 7C से कितना बेहतर है Realme 2?
ख़ास बातें
  • रियलमी 2 की कीमत 8,990 रुपये से शुरू होती है
  • रेडमी नोट 5 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू
  • Oppo A3s की कीमत 10,990 रुपये से और हॉनर 7सी की 9,499 रुपये से शुरू
विज्ञापन
Realme 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। रियलमी 2 की कीमत को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि कंपनी की कोशिश एक बार फिर उन भारतीय ग्राहकों को लुभाने की है जो पैसा वसूल हैंडसेट खरीदने की चाहत रखते हैं। मार्केट में इस किस्म के ग्राहकों के लिए Xiaomi, Oppo, Huawei और अन्य ब्रांड के फोन पहले से मौज़ूद हैं। कंपनी का कहना है कि Realme 2 हैंडसेट साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए Realme 1 का अपग्रेड है। स्पेसिफिकेशन अपग्रेड हुए हैं और डिज़ाइन भी नया है। रियलमी 2 में यूज़र को डिस्प्ले नॉच, डुअल रियर कैमरा सेटअप और डायमंड कट डिज़ाइन बैक पैनल मिलेगा। मार्केट में Realme 2 की सीधी भिड़ंत Xiaomi Redmi Note 5, Oppo A3s और Honor 7C से होगी। इन फोन की तुलना में रियलमी 2 कितनी मज़बूत दावेदारी पेश करता है। आइए जानते हैं...
 

Realme 2 vs Redmi Note 5 vs Oppo A3s vs Honor 7C: भारत में कीमत

रियलमी 2 की कीमत 8,990 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन को भारत में फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। यह डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड रेड रंग में उपलब्ध होगा।

भारत में शाओमी रेडमी नोट 5 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। ग्राहक 11,999 रुपये में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीद पाएंगे। फोन ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रोज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध है।


Oppo A3s की कीमत 10,990 रुपये में शुरू होती है। यह 2 जीबी रैम वाले मॉडल का दाम है। Oppo A3s के 3 जीबी रैम वेरिेएंट 13,990 रुपये में बेचा जाता है। याद रहे कि Oppo A3s को बीते महीने भारत में डार्क पर्पल और रेड कलर में लॉन्च किया गया था।

लॉन्च के वक्त Honor 7C के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये बताई गई थी। 11,999 रुपये में इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। हालांकि, बाद में फोन के दोनों ही वेरिएंट की कीमत 500 रुपये कम करने की खबर आई।

 

Realme 2 बनाम Redmi Note 5 बनाम Oppo A3s बनाम Honor 7C स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम रियलमी 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1 पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इन-सेल पैनल है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.8 प्रतिशत है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम/32 जीबी और 4 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme 2 में पिछले हिस्से पर हॉरीजॉन्टल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। जुगलबंदी के लिए एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन में 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 
ci1tavo

Realme 2 बनाम Redmi Note 5 बनाम Oppo A3s बनाम Honor 7C

रियलमी 2 एक्लेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फेस अनलॉक सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 156.2x75.6x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम।

डुअल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। आपके पास 3 जीबी या 4 जीबी रैम में एक को चुनने का विकल्प होगा। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पैनल पर जगह मिली है।

शाओमी रेडमी नोट 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एलईडी सेल्फी-लाइट मॉड्यूल और ब्यूटीफाई 3.0 ब्यूटिफिकेशन तकनीक के साथ आता है। हमने आपको पहले ही बताया है कि शाओमी रेडमी नोट 5 के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही फोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकती है। लेकिन फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है।

शाओमी रेडमी नोट 5 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 158.5x75.45x8.05 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।

डुअल सिम ओप्पो ए3एस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1 पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) 'सुपर फुल स्क्रीन' डिस्प्ले होगा। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। जुगलबंदी के लिए 2 जीबी रैम दिए गए हैं। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है।

ओप्पो के इस फोन की स्टोरेज 16 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 4230 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 156.2x75.6x8.2 मिलीमीटर है।

डुअल सिम हॉनर 7सी आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 ओरियो पर चलेगा। इसमें 5.99 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। पिक्सल डेनसिटी 268 पिक्सल प्रति इंच है। इसके ऊपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो हॉनर 7सी में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा फिक्स्ड फोकस वाला है और इसका अपर्चर एफ/2.0 है। हॉनर 7सी के दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाई जा सकती है। बैटरी 3000 एमएएच की है।

हुवावे हॉनर 7सी के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, 3जी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो शामिल हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर हैंडसेट का हिस्सा है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.3x76.7x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 164 ग्राम।

रियलमी रियलमी 2 बनाम ओप्पो ए3एस बनाम Honor हॉनर 7सी बनाम रेडमी नोट 5 प्रो

  रियलमी रियलमी 2 ओप्पो ए3एस Honor हॉनर 7सी रेडमी नोट 5 प्रो
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग-
डिज़ाइन रेटिंग-
डिस्प्ले रेटिंग-
सॉफ्टवेयर रेटिंग-
परफॉर्मेंस रेटिंग-
बैटरी लाइफ रेटिंग-
कैमरा रेटिंग-
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग-
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.206.205.995.99
रिज़ॉल्यूशन720x1520 पिक्सल720x1520 पिक्सल720x1440 पिक्सल1080x2160 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लास--गोरिल्ला ग्लास
आस्पेक्ट रेशियो19:919:918:918:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)271-268-
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450स्नैपड्रैगन 450क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
रैम3 जीबी2 जीबी4 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज32 जीबी16 जीबी64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)256256256128
कैमरा
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.12-micron) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.75-micron)13-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)13-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल12-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.25-micron) + 5-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.12-micron)
रियर फ्लैशहांएलईडीएलईडीएलईडी
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.12-micron)8-मेगापिक्सल (f/2.2)8-मेगापिक्सल (f/2.0)20-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.0-micron)
रियर ऑटोफोकस-हांफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
फ्रंट फ्लैश--एलईडीएलईडी
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनColorOS 5.1ColorOS 5.1EMUI 8.0MIUI 9
कनेक्टिविटी
ब्लूटूथहांहांहांहां
माइक्रो यूएसबीहांहांहांहां
सिम की संख्या2-22
Wi-Fi Direct-हांहांहां
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट--802.11 बी/जी/एन802.11 बी/जी/एन/एसी
एनएफसी--नहींनहीं
इंफ्रारेड डायरेक्ट--नहींनहीं
यूएसबी ओटीजी--हांहां
Mobile High-Definition Link (MHL)---नहीं
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिम-नैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहां-हांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिम-नैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहां-हांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहां--हां
फिंगरप्रिंट सेंसरहां-हांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहां-हांहां
3डी फेस रिकग्निशन---नहीं
जायरोस्कोप---हां
बैरोमीटर---नहीं
टेंप्रेचर सेंसर---नहीं
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Realme
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. itel Buds Ace ANC सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलेंगे! मात्र Rs 299 में खरीदने का मौका, Amazon पर स्पेशल ऑफर
  2. iPhone 17 Pro Max के कॉन्सेप्ट रेंडर्स से हुआ डिजाइन का खुलासा, जानें स्पेसिफिकेशंस
  3. 16GB तक रैम, 32MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo X200, X200 Pro की सेल आज से शुरू, जानें ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स
  4. Lenovo Yoga Slim 7i Aura Edition लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  5. सिंगल चार्ज में 40 घंटे चलने वाले ईयरबड्स JBL ने किए लॉन्च, IP54 रेटिंग से लैस, जानें कीमत
  6. OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro लॉन्च डेट, कलर वेरिएंट्स कंफर्म, इन फीचर्स के साथ 26 दिसंबर को देंगे दस्तक
  7. Vivo S19 Pro vs Vivo S20 Pro: कौन सा फोन देता है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी? जानें यहां
  8. OnePlus Buds Pro 3 नए चमचमाते ब्लू-सिल्वर कलर में OnePlus 13 के साथ होंगे लॉन्च, देखें टीजर
  9. भारत में एक्टिव नहीं है स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस, Elon Musk ने दी जानकारी
  10. IRCTC का सुपर ऐप जल्द होगा लॉन्च, एक साथ मिलेंगे टिकट बुकिंग, कार्गो बुकिंग और फूड ऑर्डर करने जैसे लाभ: रिपोर्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »