Realme ने हाल ही में अपनी Realme 12 सीरीज के एक नए स्मार्टफोन
Realme 12X को लॉन्च किया है, जो शुरुआत में चीन में उपलब्ध होगा और इसे और ज्यादा मार्केट में लाने का प्लान है। Realme 12X में 6.67 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Realme 12X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme 12X की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो Realme 12X के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1499 से घटाकर ¥1399 रुपये कर दी गई है। वहीं 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1799 से घटाकर ¥1599 कर दी गई है। यह दो कलर ब्लूबर्ड और ब्लैक जेड में आता है। Realme 12X की बिक्री चीन में 1 अप्रैल, 2024 से होगी।
Realme 12X के स्पेसिफिकेशंस
Realme 12X में 6.67 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसे आंखों के लिए आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है और यह 625 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। Realme 12X की मोटाई 7.89 मिमी मोटा और वजन 190 ग्राम है। इस फोन में एक नया और रिस्पॉन्सिव यूजर्स इंटरफेस है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme 12X भी IP54 रेटिंग के साथ आता है, जिससे धूल और छींटों से बचाव होता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिहाज से यह MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस है। इसमें मल्टीटास्किंग के लिए 12GB+12GB वर्चुअल रैम सेटअप है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।