Realme भारतीय बाजार में Realme 12 Pro 5G सीरीज को 29 जनवरी को लॉन्च करने वाला है, जिसमें दो मॉडल Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ शामिल होंगे। लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है और Realme स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी भी सामने आ रही है। Realme 12 Pro 5G में 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप लेंस मिलेगा। इनमें से एक मॉडल में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ सोनी IMX890 सेंसर भी होगा। Realme 12 Pro में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC हो सकता है, वहीं Realme 12 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट होगा। आइए Realme 12 Pro 5G सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme ने X पर कई टीजर के जरिए Realme 12 Pro 5G सीरीज के कैमरा स्पेसिफिकेशंस का
खुलासा किया है। लाइनअप में 120x सुपर जूम सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है। इस सेंसर का साइज 1/2-इंच होगा। Realme का दावा है कि यह सेंसर अन्य फ्लैगशिप में इस्तेमाल किए गए 1/2.52 इमेज सेंसर से 27.62 प्रतिशत बड़ा है।
Realme 12 Pro 5G सीरीज में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 सेंसर है। Realme 12 Pro में बीते साल के Realme 11 Pro+ में देखा गया 200 मेगापिक्सल कैमरा यूनिट होने की संभावना है। कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट के लैंडिंग पेज पर आगामी फोन के कैमरा सैंपल भी शेयर किए हैं, जिससे कैमरा परफॉर्मेंस का पता चलता है। इसके अलावा फोन ब्लू और क्रीम कलर ऑप्शन में आने की पुष्टि हुई है। क्रीम कलर वेरिएंट काफी हद तक Realme 11 Pro+ 5G के सनराइज बेज वर्जन जैसा है। भारत में Realme 12 Pro 5G सीरीज 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगी। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए होगी।
Realme 12 Pro+ हाल ही में मॉडल नंबर RMX3840 के साथ गीकबेंच पर नजर आया था। लिस्टिंग में फोन में 12GB RAM, Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट और एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने का सुझाव दिया गया है।Realme 12 Pro में Snapdragon 6 Gen 1 SoC है। दोनों मॉडल में 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की कर्व्ड FHD+ AMOLEDडिस्प्ले हो सकती है। Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ के साथ तीसरा मॉडल Realme 12 Pro Max भी आ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।