Realme ने
Realme 12 स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च किया था। कंपनी ने उस वक्त इसका 5G मॉडल उतारा था। लेकिन अब कंपनी 4G मॉडल लेकर आ रही है। Realme 12 4G के लॉन्च से पहले इसके सभी स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। फोन में 50MP का रियर मेन कैमरा बताया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा। फोन 5000mAh बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। आइए जानते हैं सभी स्पेसिफिकेशंस।
Realme 12 4G के स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। फोन के सभी मेन स्पेसिफिकेशंस को टिप्स्टर पारस गुगलानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से शेयर किया है। Realme 12 4G का डिजाइन सीरीज के अन्य मॉडल्स के जैसा ही होगा। इसमें रियर में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। जिसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 होगा। साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा बताया गया है।
फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस होगा। इसमें टॉप पर पंच होल कटआउट बताया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में ऑक्टाकोर Snapdragon 685 4G चिपसेट टिप्स्टर ने बताया है। जिसके साथ में 8 जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज होगी। यह एंड्रॉयड 14 आधारित Realme UI 5.0 पर रन करेगा।
इस फोन में 5000एमएएच बैटरी होगी जिसके साथ में 67W फास्ट चार्जर भी होगा। फोन में रेनवॉटर स्मार्ट टच टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी जिससे फोन को बारिश में गीला होने पर चलाया जा सकेगा। फोन वॉटर रसिस्टेंट बनाने के लिए इसमें IP54 रेटिंग देखने को मिलेगी। भारत में फोन की कीमत के बारे में टिपस्टर ने कहा है कि यह 15 हजार रुपये से लेकर 17 हजार रुपये के बीच में लॉन्च हो सकता है। इसकी सेल 7 जून से शुरू होने की बात कही गई है।