8GB रैम, 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Realme 10 4G फोन लॉन्च, जानें कीमत

यह एक डुअल सिम फोन है जिसमें दोनों नैनो सिम इस्तेमाल की जा सकती हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, Edited by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 9 नवंबर 2022 17:47 IST
ख़ास बातें
  • यह एंड्रॉयड 12 आधारित Realme UI 3.0 पर चलता है।
  • फोन में 6.4 इंच की स्क्रीन है।
  • इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है जिसमें 77 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है।

Realme 10 4G की सेल इंडोनेशिया में 10 नवंबर यानि कल से शुरू हो जाएगी।

Realme 10 4G कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है जो आज लॉन्च हो गया है। पिछले कई हफ्तों से इस फोन के लीक्स सामने आ रहे थे। लेकिन आज इसे कंपनी ने अधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। Realme 10 4G में MediaTek Helio G99 SoC है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले भी है और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। फोन में 33W सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इसकी कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है। 
 

Realme 10 4G की कीमत

Realme 10 4G की कीमत के लिए पिछले काफी दिनों से लीक्स सामने आ रहे थे। अब फोन को कंपनी ने बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 229 डॉलर (लगभग 18,600 रुपये) में लॉन्च किया है। फोन को 4 जीबी रैम और 128 जीबी मॉडल में 249 डॉलर (लगभग 2,400 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 269 डॉलर (लगभग 21,800 रुपये) में खरीदा जा सकता है। फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 279 डॉलर (लगभग 22,600 रुपये) में खरीदा जा सकता है। वहीं इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 299 डॉलर (लगभग 24,300 रुपये) है। फोन को क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक में पेश किया गया है। 

Realme 10 4G की सेल इंडोनेशिया में 10 नवंबर यानि कल से शुरू हो जाएगी। अभी तक कंपनी ने इसके इंडिया में लॉन्च के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। 
 

Realme 10 4G के स्पेसिफिकेशंस

यह एक डुअल सिम फोन है जिसमें दोनों नैनो सिम इस्तेमाल की जा सकती हैं। यह एंड्रॉयड 12 आधारित Realme UI 3.0 पर चलता है। फोन में 6.4 इंच की स्क्रीन है। यह फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। NTSC कलर गेमट के लिए यह 98% कवरेज को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सेफ्टी दी गई है। फोन में MediaTek Helio G99 SoC प्रोसेसर है। साथ में 8 जीबी रैम और ARM G57 MC2 GPU की पेअरिंग है। फोन 8 जीबी तक वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है जिससे इसकी परफॉर्मेंस को बढ़ाया जा सकता है। 
 
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो यह डुअल कैमरा के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसमें 77 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिलता है। साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स में अल्ट्रा स्टीडी वीडियो, नाइट मोड, पनोरमिक व्यू, टाइमलैप्स, पोर्ट्रेट और एचडीआर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। सेल्फी के लिए यह 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। 

Realme 10 4G में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.3, NFC, GPS/AGPS, ग्लोनास, बीईडू, गैलीलियो, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है। सेंसर्स में एक्सिलरोमीटर, मेग्नेटिक इंडक्शन, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर का सपोर्ट है। डिवाइस में 5000एमएएच बैटरी है जिसके साथ 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग मिलती है। इसके डाइमेंशन 159.9x73.3x7.95mm और वजन 178 ग्राम है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 22 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला iPhone
  2. Moto G (2026), Moto G Play (2026) लॉन्च, 5200mAh बैटरी, डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस
#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone पर कौन सा ऐप कर रहा है ट्रैक, जानें कैसे करें चेक
  2. Redmi Turbo 5 Pro में मिल सकती है 9,000mAh की जंबो बैटरी
  3. 50MP कैमरा, 4800mAh बैटरी के साथ Motorola Edge 70 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  4. Moto G (2026), Moto G Play (2026) लॉन्च, 5200mAh बैटरी, डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस
  5. 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Moto G67 Power 5G लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  6. ऑनलाइन गेमिंग पर बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब
  7. 50% से ज्यादा डिस्काउंट के साथ मिल रहे ये एयर प्यूरिफायर, Amazon और Flipkart पर जबरदस्त डील
  8. मुफ्त चाहिए Amazon Prime और Netflix तो Jio के ये प्लान हैं जबरदस्त
  9. Vivo Y19s 5G vs iQOO Z10 Lite 5G vs Moto G45 5G: 12 हजार में कौन है बेस्ट
  10. 22 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला iPhone
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.