रीच मोबाइल ने एल्योर सीरीज में अपना नया 4जी बजट स्मार्टफोन रीच एल्योर स्पीड लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 7,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शॉपक्लूज़ पर यह स्मार्टफोन एक्स्क्लूसिव तौर पर 4,299 रुपये में
उपलब्ध है।
रीच एल्योर स्पीड स्मार्टफोन में 5 इंच (854 x 480 पिक्सल) आईपीएस कैपेसिटिव टच स्क्रीन है। डुअलसिम वाले इस स्मार्टफोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर है। फोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसमें यू़ज़र के इस्तेमाल की 5 जीबी ही है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।
बात करें कैमरे की तो रीच के नए एल्योर स्पीड में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि फ्रंट कैमरा 3.2 मेगापिक्सल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। स्मार्टफोन का डाइमेँशन 143.3 x 71.5 x 7.9 मिलमीटर और वज़न 161 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी है जिसके 7 घंटे तक का टॉक टाइम और 200 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।
4जी कनेक्टिविटी के अलावा रीच के इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं।
इससे पहले कंपनी ने रीच एल्योर स्मार्टफोन लॉन्च किया था। फोन में 5.5 इंच क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले , 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6580 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रीच एल्योर में 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है।