रीच मोबाइल ने भारत में नया 4जी बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन एल्यूर+ लॉन्च कर दिया है। रीच ऐल्यूर+ की कीमत 5,444 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शॉपक्लूज़ पर
उपलब्ध है। यह फोन सिल्वर, पिंक और गोल्डन कलर में मिलेगा। यह स्मार्टफोन रीच एल्यूर स्मार्टफोन का ही अपग्रेडेड फोन है।
डुअल सिम सपोर्ट वाले 4जी एल्यूर+ स्मार्टफोन में (540 x 960 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का क्यूएचडी आईपीएस स्क्रीन है। फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाले क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है। रीच के इस नए फोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32 जीबी) तक बढ़ा सकते हैं। नया रीच एल्यूर+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा।
बात करें कैमरे की तो रीच एल्यूर+ 10 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे में टच फोकस, पैनोरमा, इमेज स्टेबिलाइजेशन, एचडीआर, फेस ब्यूटी और स्माइल डिटेक्शन जैसे कई फीचर हैं। फोन को पॉवरफुल बनाने के लिए 2600 एमएेच की बैटरी दी गई है जिसके 7 घंटे तक का टॉकटाइम और 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।
फोन का डाइमेंशन 157.5 x 79.1 x 7.9 मिलीमीटर और वजन 169.2 ग्राम है। रीच के इस नए डिवाइस में प्रॉक्सिमिटी सेंसर और जी-सेंसर भी है। फोन एक साल की वारंटी और मुफ्त फ्लिप कवर के साथ आता है।