ख़बरें हैं कि लैपटॉप बनाने वाली कंपनी रेज़र, लंबे समय से ख़ासतौर पर गेमिंग के दीवानों के लिए एक मोबाइल पर काम कर रही है। नई ऑनलाइन लिस्टिंग पर भरोसा करें तो रेज़र फोन को ब्रिटेन की एक वेबसाइट पर देखा गया है। रेज़र फोन को Three UK की एक वेबसाइट 3G.co.uk द्वारा लिस्ट किया गया है। अभी इस लिस्टिंग के मुताबिक, "यह प्रोडक्ट अभी आउट ऑफ स्टॉक है।''
रेज़र का यह स्मार्टफोन कोई चौंकाने वाली ख़बर नहीं है क्योंकि इसी साल कंपनी ने स्मार्टफोन निर्माता नेक्स्टबिट का अधिग्रहण किया था। और उम्मीद है कि कंपनी अब अपने पहले प्रोडक्ट के साथ तैयार है।
लिस्टिंग के मुताबिक, रेज़र फोन में एक 5.72 इंच IGZO डिस्प्ले होने का खुलासा हुआ है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इससे स्पष्ट होता है कि डिवाइस ख़ास तौर पर गेमिंग के दीवानों के लिए बनाया गया है। ऑडियो की बात करें तो, हैंडसेट को डॉल्बी एटमॉस साउंड और डुअल फ्रंट स्पीकर के साथ आने का पता चला है और इसमें THX का एम्पलीफायर है। कैमरा दीवानों की बात करें तो, डिवाइस में एक डुअल कैमरा सेटअप होगा जो 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर से लैस होगा। बैटरी की बात करें तो, फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके साथ ही फोन में 8 जीबी रैम व 4जी सपोर्ट होने की उम्मीद है। 3G.co.uk की लिस्टिंग को सबसे पहले एक रेडिट यूज़र द्वारा
सार्वजनिक किया गया।चूंकि रेज़र फोन की ये सभी ख़बरें और जानकारियां, लीक व रिपोर्ट पर आधारित हैं। और रेज़र द्वारा नए स्मार्टफोन के बारे में कोई घोषणा किया जाना बाकी है और ऑनलाइन लिस्टिंग पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता।
इससे पहले नोकिया ने एन-गेज, सोनी ने
एक्सपीरिया प्ले और मिताशी ने करीब तीन साल पहले Mitashi Play Thunderbolt के साथ गेमिंग दीवानों को लुभाने की कोशिश की थी।