5000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ Poco M4 Pro 5G फोन लॉन्‍च, जानें कीमत

Poco M4 Pro 5G की कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए EUR 229 (लगभग 19,600 रुपये) है। फोन 6GB + 128GB स्‍टोरेज ऑप्‍शन में भी आता है, जिसकी कीमत EUR 249 (लगभग 21,300 रुपये) है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 9 नवंबर 2021 21:22 IST
ख़ास बातें
  • यह पोको एम3 प्रो 5जी का सक्सेसर और रेडमी नोट 11 5जी का रीब्रैंडड वर्जन है
  • Poco M4 Pro 5G के डिस्‍प्‍ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट है
  • इस डिवाइस में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 810 SoC की ताकत है

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है।

शाओमी के इंडिपेंडेट ब्रैंड पोको ने उसकी नई डिवाइस Poco M4 Pro 5G को यूरोप में लॉन्‍च‍ कर दिया है। नया फोन, पोको 'एम3 प्रो 5जी' का सक्सेसर है और यह 'रेडमी नोट 11 5जी' का रीब्रैंडेड वर्जन भी है, जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। Poco M4 Pro 5G के डिस्‍प्‍ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट है। दूसरे अहम फीचर की बात करें तो डिवाइस  में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 810 SoC की ताकत है। इस स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं और 1TB तक एसडी कार्ड लगाने का ऑप्‍शन है। इसके अलावा पोको ने 'पोको एफ3' के नए कलर वैरिएंट का भी ऐलान किया है।

Poco M4 Pro 5G के दाम

Poco M4 Pro 5G की कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए EUR 229 (लगभग 19,600 रुपये) है। फोन 6GB + 128GB स्‍टोरेज ऑप्‍शन में भी आता है, जिसकी कीमत EUR 249 (लगभग 21,300 रुपये) है। यह डिवाइस 11 नवंबर से कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक कलर ऑप्‍शन में खरीदी जा सकेगी। कंपनी ने 30 यूरो (लगभग 2,600 रुपये) की शुरुआती छूट की भी घोषणा की है।

हालांक‍ि Poco M4 Pro 5G का भारत में लॉन्च कब होगा, इसकी ड‍िटेल अभी नहीं बताई गई है। प‍िछले लॉन्‍च पर नजर डालें, तो Poco M3 Pro 5G को मई में यूरोप में लॉन्च किया गया था और यह जून में भारत आया था। दूसरी ओर, पोको एम 4 प्रो 5 जी के साथ पोको ने पोको F3 को मूनलाइट सिल्वर कलर ऑप्‍शन में लॉन्च किया है। नया कलर वैरिएंट 8GB + 256GB स्‍टोरेज में EUR 329 (लगभग 28,200 रुपये) में 11 नवंबर से उपलब्ध होगा। यह 6GB+ 128GB मॉडल के साथ 26 नवंबर से EUR 299 (लगभग 25,600 रुपये) में भी खरीदा जा सकेगा।

Poco M4 Pro 5G के स्‍पेस‍िफ‍िकेशंस
डुअल नैनो सिम सपोर्ट वाला पोको एम4 प्रो 5जी, MIUI 12.5 के साथ एंड्रॉइड 11 पर चलता है। इसमें 6.6 इंच का फुल-एचडी+ डॉट डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट है। डिस्प्ले DCI-P3 वाइड कलर गैमट के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक के डाइमेंस‍िटी 810 SoC की ताकत है। 6GB तक रैम है, जिसे डायनामिक रैम एक्सपेंशन तकनीक की मदद से 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। अल्‍ट्रा वाइड एंगल सेंसर 119 डिग्री लेंस के साथ है। सेल्‍फी कैमरे के तौर पर फोन में 16MP का सेंसर दिया गया है।
फोन में 128 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड लगाकर 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए, तो फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, एनएफसी, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। 5000mAh की बैटरी है, जो 33 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 195 ग्राम है।
Advertisement


 
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.60 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक डिमेंसिटी 810

फ्रंट कैमरा

16-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल

रैम

6 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 11

रिज़ॉल्यूशन

1080x2400 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है अलग डिजाइन वाला रियर कैमरा मॉड्यूल
#ताज़ा ख़बरें
  1. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद Zupee ने की 30 प्रतिशत वर्कर्स की छंटनी
  2. Apple की नई iPhone 17 सीरीज को 10 मिनट में कस्टमर्स तक पहुंचाएगी Blinkit!
  3. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है अलग डिजाइन वाला रियर कैमरा मॉड्यूल
  4. 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Itel Super 26 Ultra, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. Realme P3 Lite 5G के भारत में प्राइस का खुलासा, इस सप्ताह होगा लॉन्च
  6. दुनिया के सबसे रईस शख्स बने Oracle के चेयरमैन Larry Ellison, बिलिनेयर Elon Musk को पीछे छोड़ा
  7. Acer ने स्टूडेंट और बजट यूजर्स के लिए पेश किया नया लैपटॉप Nitro V 15, जानें कीमत और खासियतें
  8. Xiaomi 16 में मिल सकती है 7,000mAh की बैटरी, इस महीने लॉन्च की तैयारी
  9. Samsung Galaxy F17 5G भारत में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें क्या है खास
  10. Samsung ने लॉन्च किए नए सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर, 5 स्टार रेटिंग के साथ स्टाइल डिजाइन, कीमत ₹19,999 से शुरू
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.