Poco F4 5G रिव्यू : दमदार है!

Poco F4 5G एक अच्छे डिजाइन वाला फोन है जो देखने में और फील करने में प्रीमियम है।

Poco F4 5G रिव्यू : दमदार है!

Poco F4 5G की भारत में कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है।

ख़ास बातें
  • Poco F4 5G एक अच्छे डिजाइन वाला फोन है
  • फोन की बैटरी लाइफ अच्छी है
  • यूजर इंटरफेस काफी स्मूद है और कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी मिल जाते हैं
विज्ञापन
Poco F4 5G स्मार्टफोन के फर्स्ट इम्प्रेशन में हम पहले ही देख चुके हैं कि यह डिवाइस कीमत के हिसाब से स्पेसिफिकेशंस के अच्छे संतुलन के साथ आता है। हालांकि, इसे OnePlus, iQoo के अलावा इसके ही भाई Xiaomi जैसे ब्रैंड्स से कड़ी टक्कर मिलती है। अब देखने का समय आ गया है कि क्या Poco F4 5G पैसे खर्च करने लायक डिवाइस है या फिर ऊपर बताए गए ब्रैंड्स में से कोई और इससे बेहतर है?
 

Poco F4 5G के इंडिया में प्राइस 

Poco F4 5G की भारत में कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें इसका 6GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसके ऊपर 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। जबकि टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 33,999 रुपये है। मेरे पास टॉप एंड वेरिएंट है जिसका मैं रिव्यू करने जा रहा हूं। आप ध्यान दें कि प्रमोशनल ऑफर्स और ऑनलाइन सेल में आप इस कीमत पर डिस्काउंट पा सकते हैं। फोन नेब्यूला ग्रीन और नाइट ब्लैक कलर्स में आता है। 
 

Poco F4 5G डिजाइन

Poco F4 5G एक प्रीमियम दिखने वाला स्मार्टफोन है जिसका कारण इसका फ्रॉस्टेड ग्लास बैक और मैटे फ्रेम है। फोन थोड़ा भारी है, इसका वजन 195 ग्राम है। लेकिन यह ज्यादा मोटा नहीं है और सिर्फ 7.7mm का है। फ्रेम फ्लैट होने के बावजूद किनारे ढलावदार हैं जिससे फोन होल्ड करते समय हाथ में चुभता नहीं है। 

एक चीज जिसका मैं आदी नहीं हो सका, वे थे इसके बटन। वॉल्यूम और पावर बटन दोनों ही राइट साइड में दिए गए हैं लेकिन मेरी पसंद के हिसाब बहुत सख्‍त हैं। इन्हें इस्तेमाल करने में ज्यादा ही जोर लगाना पड़ता है। सभी में एक जैसा टेक्स्चर है इसलिए कई बार ये जानना मुश्किल हो जाता है कि कौन से बटन पर हाथ जा रहा है। और वह भी तब, जब पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 
poco
डिवाइस में हेडफोन जैक नहीं मिलता लेकिन आपको Dolby Atmos के साथ स्टीरिओ स्पीकर्स और इंफ्रारेड एमिटर मिल जाता है। पैकेज में एक केस, 67W का पावर एडेप्टर, डेटा केबल और एक यूएसबी टाइप सी टू 3.5mm हेडफोन एडेप्टर मिल जाता है जो कि कंपनी की समझदारी को दिखाता है। 

Poco F4 5G का डिस्प्ले इसके मुख्य आकर्षणों में से एक है। इसमें 6.67 इंच का E4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Netflix ऐप में Dolby Vision HDR प्लेबैक का सपोर्ट मिल जाता है। यह HDR10+ को भी सपोर्ट करता है। 395ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आपको फुल एचडी रेजॉल्य़ूशन मिल जाता है और स्क्रैच प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 भी है। स्क्रीन पर पहले से ही एक प्रोटेक्टर लगा मिलता है जिस पर उंगलियों के निशान और धब्बे बहुत जल्दी पड़ते हैं। 
 

Poco F4 5G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और सॉफ्टवेयर

Poco F4 5G में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 870 प्राेसेसर दिया गया है और 10 5G बैंड्स तक सपोर्ट मिलता है। डुअल बैंड वाई-फाई एसी, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी के अलावा आमतौर पर मिलने वाले सभी सेंसर्स और सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम फोन में मौजूद हैं। पोको का दावा है कि इसमें वेपर चैम्बर और ग्रेफाइट शीट दी गई है ताकि प्रोसेसर ठंडा रहे। फोन में एक्स-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर दी गई है। 

Poco ने Gadgets 360 को बताया कि फोन में IP53 रेटिंग है जिससे धूल और पानी से फोन का बचाव होता है। हालांकि मुझे यह फीचर ब्रैंड के मार्केटिंग मैटिरियल या किसी वेबसाइट पर कहीं भी लिखा हुआ नहीं मिला। फोन में 4,500mAh बैटरी है जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। 
poco
Poco F4 5G Android 12 पर बेस्‍ड  MIUI 13 (v13.0.3) पर चलता है। रिव्यू के दौरान फोन में कुछ अपडेट्स मिले जिनमें जून 2022 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी था। इसका MIUI Xiaomi स्मार्टफोन्स की स्किन की तरह है जिसमें बहुत सारे फर्स्ट पार्टी ऐप्स हैं और लगातार नोटिफिकेशन मिलने के कारण आप परेशान हो सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए अभी तक लंबे वक्‍त के लिए अपडेट्स देने का वादा नहीं किया है।    

यूजर इंटरफेस काफी स्मूद है और कस्टमाइजेशन के लिए कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को आपकी पसंद के हिसाब से दिया गया है। इसे आप हमेशा के लिए भी रख सकते हैं या फिर चुनिंदा समय के लिए भी कस्टमाइज कर सकते हैं। आमतौर पर मिलने वाले MIUI शॉर्टकट और जेस्चर भी आपको इसमें मिल जाते हैं। 
 

Poco F4 5G परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ

रिव्यू पीरियड के दौरान Poco F4 5G काफी अच्छा चला और मुझे इसकी परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं लगी। इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर काफी भरोसेमंद है और मुझे ये बात अच्छी लगी कि इसे एक्टिवेट करने के लिए आप या तो पावर बटन को टच कर सकते हैं या फिर उसको प्रेस कर सकते हैं। पर्याप्त रोशनी में फेसअनलॉक ने भी अच्छा काम किया। 

फोन के डिस्प्ले पर स्ट्रीम किया जाने वाला HDR मीडिया काफी अच्छा दिखा। कलर्स विविड थे और ब्राइटनेस पर्याप्त से ज्यादा थी। डॉल्बी विजन की वजह से नेटफ्लिक्स और एचडीआर वीडियो देखने में मजा आया। इसके स्टीरिओ स्पीकर काफी लाउड हैं और साउंड अच्छा है। फोन पर गेमिंग एक्सपीरियंस भी अच्छा रहा। Asphalt 9: Legends और Call of Duty: Mobile जैसे गेम्स स्मूदली चले। 20 मिनट तक लगातार गेमिंग के बाद भी फोन गर्म नहीं हुआ। इसके बेंचमार्क स्कोर्स भी अच्छे निकल कर आए। AnTuTu पर डिवाइस ने 684,474 पॉइंट्स स्कोर किया और GFXbench के Car Chase टेस्ट में इसने 50fps का स्कोर किया। 
poco
फोन की बैटरी लाइफ अच्छी है। मीडियम से हल्के इस्तेमाल में फोन एक दिन से कुछ ज्यादा ही चल गया। एचडी वीडियो लूप टेस्ट में यह 18 घंटे और 14 मिनट चला जो कि अच्छा टाइम है। इसके हाई वॉट के पावर एडेप्टर के साथ यह तेजी से चार्ज हो जाता है। 
 

Poco F4 5G के कैमरा

Poco F4 5G में f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 64 मेगापिक्सल का Omnivision सेंसर है जो इसका प्राइमरी कैमरा है। दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी इसमें मिलता है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा फोन में दिया गया है। अगर आपने हाल ही में किसी शाओमी फोन को इस्तेमाल किया है तो आप इसके कैमरा ऐप को तुरंत पहचान सकते हैं। स्टिल फोटो और वीडियोग्राफी दोनों के लिए बहुत सारे शूटिंग मोड हैं। मेन रियर कैमरा 4K में 60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है, लेकिन अल्ट्रा-वाइड और सेल्फी कैमरे में रिकॉर्डिंग 1080p में 30fps तक सीमित है।

डे-लाइट में लिए गए लैंड्सकेप फोटो काफी अच्छे दिखे जिनमें कलर्स विविड थे और डिटेल्स का लेवल भी अच्छा था। लेकिन पास से देखने पर चीजों का टेक्स्चर काफी स्मूद था और बहुत अलग से नहीं पता लग रहा था। इसके अल्ट्रावाइड कैमरा में ज्यादा नैचरल टोन मिला लेकिन यहां पर डिटेल्स तुलनात्मक रूप से कम हो गईं। मुझे यहां पर फोटो में ऐजेज पर कलर्स में काफी असामनता मिली। क्लोजअप शॉट्स अच्छे थे लेकिन मुझे फोकस को जांचने के लिए बार बार स्क्रीन पर टैप करना पड़ रहा था। एक बार फिर से यहां इमेज अच्छी आईं लेकिन शार्पनेस की कमी थी। पर्याप्त रोशनी में खींची गई मैक्रो फोटोज काफी अच्छी आईं। 
img
img
img

लो-लाइट के लैंड्सकेप शॉट्स में रियर कैमरा संघर्ष करते नजर आते हैं। डिटेल्स की कमी थी और चीजों की टेक्स्चर क्वालिटी भी बेहद कमजोर थी, अंधेरे वाले एरिया काले धब्बों के जैसे दिख रहे थे। नाइट मोड ऑन करने के बाद भी बहुत अधिक सुधार फोटो में नहीं दिखा। अल्ट्रावाइड कैमरा लो-लाइट में और ज्यादा पिछड़ जाता है, लेकिन नाइट मोड में यहां कुछ मदद मिल जाती है। फिर भी यह फोटो को इस्तेमाल करने लायक नहीं बना पा रहा था।
 
night
डे-लाइट में ली गई सेल्फी अच्छी दिख रही थी। इनमें स्किन टोन, डिटेल्स और एक्सपोजर आदि सब अच्छा था। पोर्ट्रेट मोड ने भी अच्छा काम किया और इमेज के सही हिस्से को ब्लर किया। 
img
वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में बात करें तो, 4K में 60fps पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो अच्छे दिखे। स्टेबलाइजेशन नहीं था लेकिन ऑटोफोकस काफी स्थिर था। डिटेल्स और कलर्स के मामले में फुटेज रिच थी। 4K में 30fps पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में स्टेबलाइजेशन मिल जाता है लेकिन रिकॉर्डिंग में चलते समय फुटेज हिलती हुई नजर आती है। इसमें आपको एक Steady video टॉगल मिल जाता है जो वीडियो को 1080p पर लॉक कर देता है लेकिन फुटेज फिर भी हिलती नजर आती है और बहुत ज्यादा क्रॉप हो जाती है। लो-लाइट वीडियो में नॉइज नजर आता है और स्टेबलाइजेशन की कमी के कारण फुटेज शेकी नजर आती है।  
 

हमारा फैसला

Poco F4 5G एक अच्छे डिजाइन वाला फोन है जो देखने में और फील करने में प्रीमियम है। फोन की गेमिंग परफॉर्मेंस अच्छी है, बैटरी लाइफ औसत से ज्यादा है, चार्जिंग तेज है और Dolby Vision HDR प्लेबैक को सपोर्ट करने वाला बढ़िया डिस्प्ले है। फोन में मिलने वाली IP53 रेटिंग एक बोनस है। यह फोन Xiaomi Mi 11X से ज्यादा वैल्यू देता है, जो समान डिवाइस है लेकिन धीमी चार्जिंग के साथ आता है। इसका 12GB वेरिएंट लेना ज्यादा फायदेमंद होगा अगर इसे आप 30 हजार से कम में खरीद पाएं। हालांकि, 33,999 रुपये में आप इससे अच्छा Nothing Phone 1 खरीद सकते हैं। 

अगर आप एक अच्छा कैमरा फोन देख रहे हैं तो Realme 9 Pro+ और OnePlus Nord 2T ज्यादा बेहतर ऑप्शन बन जाते हैं। हाल ही में लॉन्च किया गया Oppo Reno 8 भी अच्छा कैमरा फोन है जो कि Nord 2T जैसा ही है। 
 
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Premium look and feel
  • Powerful SoC for gaming
  • Good battery life, quick charging
  • Vivid 120Hz display
  • कमियां
  • Physical buttons aren't the easiest to use
  • Weak low-light camera performance
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता4500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 12
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Very good performance
  • IP53 rating, understated design
  • Excellent display quality, stereo speakers
  • Useful macro camera
  • Good value for money
  • कमियां
  • Some ads and spam in MIUI
  • Average overall camera quality
  • Gets hot when charging
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-अल्ट्रापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4520 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Premium build quality, unique design
  • Vivid 120Hz OLED display
  • Wireless charging and IP53 rating
  • Decent battery life
  • Clean software, snappy performance
  • Very good primary camera
  • कमियां
  • Secondary cameras struggle in low light
  • No bundled charger
डिस्प्ले6.55 इंच
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता4500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 12
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Good performance
  • Excellent battery life
  • Bundled 80W fast charger
  • कमियां
  • Main camera lacks OIS
  • Preinstalled bloatware
डिस्प्ले6.43 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक डिमेंसिटी 1300
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 12
रिज़ॉल्यूशन2400x1080 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone (3) का दिखा टीजर, स्पेशल एडिशन के साथ होगा लॉन्च!
  2. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
  3. MicroStrategy ने बढ़ाई बिटकॉइन की होल्डिंग, 1 अरब डॉलर से ज्यादा का किया इनवेस्टमेंट 
  4. महाकुंभ में परिवहन के लिए इस्तेमाल होंगे ओला इलेक्ट्रिक के 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
  5. बेहद पतला होने के बाद भी Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, कंपनी ने शेयर किया वीडियो
  6. Infinix Smart 9 HD भारत में 28 जनवरी को होगा लॉन्च! डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  7. अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन्स में मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन, मटेरियल और बनाने का तरीका भी बदला जाएगा!
  8. Apple Watch के इस फीचर ने बचाई शख्स की जान, भयानक हादसे के बाद पूल में पलटी थी कार!
  9. Apple के अफोर्डेबल स्मार्टफोन SE 4 में हो सकता है डायनैमिक आइलैंड, 8 GB का RAM
  10. सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पॉलिसी से कंज्यूमर्स को ब्रॉडबैंड इंटरनेट के लिए मिलेंगे ज्यादा ऑप्शन 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »