Poco F2 Pro आज एक लाइव स्ट्रीम इवेंट के जरिए लॉन्च करने के लिए तैयार है। Xiaomi सब-ब्रांड पोको का यह आगामी स्मार्टफोन अब तक Redmi K30 Pro के रीब्रांडेड वेरिएंट के रूप में अफवाहों में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए टीज़र के अनुसार, Poco F2 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट होगा और एडवांस कूलिंग सिस्टम होगा। यह भी उम्मीद है कि स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा अनुभव लेकर आएगा।
Poco F2 Pro launch details, live streaming timings
ट्विटर पर आधिकारिक पोको अकाउंट ने
पोको एफ2 प्रो के लॉन्च का
खुलासा किया था। यह एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट होगा जो रात 8 बजे GMT+ 8 (शाम 5:30 बजे आईएसटी) से शुरू होगा और लाइव स्ट्रीम के जरिए इसे सभी लोग घर बैठे देख सकेंगे। इसके अलावा आप लॉन्च की लेटेस्ट जानकारी हासिल करने के लिए Gadgets 360 के साथ भी बने रह सकते हैं।
Poco F2 Pro price
एक हालिया
रिपोर्ट ने दावा किया था कि Poco F2 Pro के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 570 (लगभग 46,800 रुपये) होगी। हालांकि एक और
रिपोर्ट जो कुछ समय पहले सामने आई थी, दावा कर चुकी है कि पोको एफ2 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 649 (लगभग 53,300 रुपये) होगी और इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 749 (लगभग 61,600 रुपये) होगी। फिलहाल यह केवल दावे हैं, असल कीमत का खुलासा आज लॉन्च के बाद ही पता चलेगा।
Poco F2 Pro specifications, features
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो चूंकि पोको एफ2 प्रो अब तक
रेडमी के30 प्रो के रीब्रांडेड वेरिएंट के रूप में अफवाहों में बना रहा है, यदि ऐसा होता है तो हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि नए फोन में पॉप-अप कैमरा होगा और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट के साथ आएगा। फोन में 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 4,700mAh की बैटरी दी जा सकती है।
कुछ हालिया
टीज़र्स ने सुझाव दिया है कि Poco F2 Pro नेक्स्ट जेनरेशन कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा। हम इससे पहले
Poco F1 पर एक मालिकाना लिक्विडकूल थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम देख चुके हैं, जो गर्मी को बराबर फैलाने के लिए वेपोर से भरे तांबे के चैंबर का उपयोग करता है। ऐसा हो सकता है कि पोको इसी टेक्नोलॉजी को अपग्रेड कर पोको एफ2 प्रो में दे। हालांकि यह केवल एक अंदाज़ा है। असल फीचर्स की जानकारी आज लॉन्च के समय ही मिलेगी।