लॉन्च से पहले लीक हुआ Pixel 9a का लाइव वीडियो, ब्लैक कलर में दिखाई दिया डुअल कैमरा फोन

Google के अपकमिंग Pixel 9a में कैमरा सेटअप के लिए कोई उभरा हुआ आइलैंड नहीं है, जिससे इसका रियर पैनल लगभग सपाट है लगता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 12 मार्च 2025 19:32 IST
ख़ास बातें
  • Pixel 9a एक हैंड्स-ऑन वीडियो को लीक किया गया है
  • फोन ब्लैक कलर (संभावत:ओब्सीडियन) में दिखाई देता है
  • बॉडी काफी हद तक Pixel 9 के समान लगती है, लेकिन कैमरा सेटअप डिजाइन अलग है

Photo Credit: X/ @Sudhanshu1414

Pixel 9a को हालिया हफ्तों में कई देशों में सर्टिफिकेशन्स मिल चुके हैं। इसके अलावा, हैंडसेट के ऑफिशियल प्रोमो पोस्टर को भी लीक किया जा चुका है। हालांकि, इन रेंडर में केवल ऊपरी हिस्सा दिखाया गया था, लेकिन अब स्मार्टफोन का एक हैंड्स-ऑन वीडियो सामने आया है, जिसमें स्मार्टफोन के पूरे डिजाइन को दिखाया गया है। Pixel 9a में 6.28-इंच का OLED पैनल मिल सकता है, जो FHD+ रिजॉल्यूशन से लैस होगा। वहीं, रियर में 48MP मेन सेंसर शामिल होने की संभावना है। Pixel 9 सीरीज के इस 'किफायती' हैंडसेट के डिजाइन में Pixel 8a की तुलना में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं।

Pixel 9a के एक हैंड्स-ऑन वीडियो को यूट्यूबर Alexis Garza ने अपने चैनल पर दिखाया। वीडियो में Pixel 9a को सभी एंगल से दिखाया गया है। फोन ब्लैक कलर (संभावत:ओब्सीडियन) में था, जिसमें साइड और रियर से एक फ्लैट डिजाइन था। बॉडी काफी हद तक Pixel 9 के समान थी, लेकिन कैमरा सिस्टम का डिजाइन बिल्कुल अलग था।

Google के अपकमिंग Pixel 9a में कैमरा सेटअप के लिए कोई उभरा हुआ आइलैंड नहीं है, जिससे इसका रियर पैनल लगभग सपाट है लगता है। सेटअप में दो कैमरा रिंग हैं। लीक्स का कहना है कि स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 48MP मेन सेंसर मिल सकता है।

हाल ही में टिप्सटर योगेश बराड़ ने X पर यह जानकारी दी थी कि Pixel 9a मॉडल अगले दो हफ्तों में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च हो सकता है। Google Pixel 9a कथित तौर पर 19 मार्च 2025 को पेश किया जा सकता है। वहीं, भारत में इसे एक दिन बाद, यानी 20 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है।

इससे पहले टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने भी Google Pixel 9a के कई डिजाइन रेंडर लीक किए थे। फोन के रेंडर ब्लैक, पिंक, गोल्ड और हल्के लैवेंडर शेड्स में दिखाई देते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इन्हें Obsidian, Peony, Porcelain और Iris नाम से पेश कर सकती है। वहीं, फ्रंट में, डिस्प्ले पर टॉप-सेंटर में होल-पंच कटआउट दिखाई दिया था। चारो ओर बेजल्स एक समान थें। राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन सेट थें। 
Advertisement

हालिया लीक हुई जानकारियों और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, संभावित रूप से Google Pixel 9a में 6.28-इंच का OLED पैनल मिल सकता है। इसमें फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन होगा। फोन में 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। कैमरा सेटअप में मेन रियर कैमरा सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस हो सकता है। वहीं, फ्रंट में 13MP Sony IMX712 शूटर शामिल हो सकता है। 

इसके Tensor G4 प्रोसेसर से लैस होने की संभावना है। इसके अलावा, फोन 5100mAh की बैटरी और 23W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसमें 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट शामिल होने की भी उम्मीद है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP68 रेटेड बिल्ड के साथ इसके आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 15 पर रन करने की संभावना जताई जा रही है।
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल्स में TVS Motor का टॉप रैंक बरकरार, Ola Electric को लगा झटका
  2. YouTube Premium Lite प्लान भारत में लॉन्च: Rs 89 में Ad-free एक्सपीरिएंस! लेकिन नहीं मिलेंगे ये फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल्स में TVS Motor का टॉप रैंक बरकरार, Ola Electric को लगा झटका
  2. Tesla के चीफ Elon Musk बने 500 अरब डॉलर की वेल्थ हासिल करने वाले पहले शख्स
  3. Amazon की सेल में Logitech, Razer और कई ब्रांड्स के गेमिंग हेडफोन्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका
  4. YouTube Premium Lite प्लान भारत में लॉन्च: Rs 89 में Ad-free एक्सपीरिएंस! लेकिन नहीं मिलेंगे ये फीचर्स
  5. Vivo Y31 5G vs Redmi 15 5G vs Motorola G45 5G: जानें कौन सा फोन रहेगा बेहतर
  6. आपका नाम, लोकेशन और हिस्ट्री सब हो रहा है ट्रैक, डेटा कलेक्शन के टेस्ट में Chrome+ Gemini की जोड़ी अव्वल!
  7. Arattai vs WhatsApp: सिक्योरिटी से लेकर नए फीचर्स तक, दोनों ऐप में कितने अंतर? यहां जानें
  8. Amazon की सेल में रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
  9. BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
  10. Amazon की सेल में मैकेनिकल कीबोर्ड्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.