पैनासोनिक टफपैड एफज़ेड-एफ1 और एफज़ेड-एन1 स्मार्टफोन लॉन्च

पैनासोनिक टफपैड एफज़ेड-एफ1 और एफज़ेड-एन1 स्मार्टफोन लॉन्च
विज्ञापन
पैनासोनिक ने सोमवार को बार्सिलोना में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने दो नए स्मार्टफोन टफपैड एफज़ेड-एफ1 और एफज़ेड-एन1 लॉन्च किये।

पैनासोनिक का एंड्रॉयड स्मार्टफोन टफपैड एफज़ेड-एन1 फिलहाल एक वाई-फाई मॉडल के तौर पर मार्च से मिलना शुरू होगा। इसकी कीमत लगभग एक लाख तीन हजार रुपये (1,499 डॉलर) होगी। इसका वॉइस मॉडल 2016 मध्य तक उपलब्ध होगा। वहीं विंडोज़ 10 पैनासोनिक टफपैड एफज़ेड-एफ1 को लगभग एक लाख दस हजार रुपये (1,599 डॉलर) में लॉन्च किया गया। यह स्मार्टफोन भी 2016 के मध्य तक मिलना शुरू होगा।

कंपनी का कहना है कि नए पैनासोनिक हैंडहेल्ड टफपैड को ऑथोराइज्ड पैनासोनिक हैंडहेल्ड रीसेलर द्वारा ही बेचा जाएगा। ये दोनों स्मार्टफोन पर कंपनी 3 साल की वारंटी दे रही है। गौर करने वाली बात है कि पैनासोनिक ने अपने इन स्मार्टफोन को हैंडहेल्ड टैबलेट बताया है लेकिन हमने इन्हें सात इंच से कम स्क्रीन वाले वॉइस कॉलिंग फोन डिवाइस की कैटेगरी में ही जगह दी है।

टफपैड एफजेड-एन1 और एफजेड-एन1 में रियर बारकोड रीडर है जिससे यूजर आसानी से स्कैन कर सकता है। इसके साथ ही इस डिवाइस में यूजर की सुविधानुसार किनारे की तरफ बारकोड रीडर एक्टिवेशन बटन भी दिये गए हैं।

इसके अलावा इन हैंडसेट में रेन (बारिश) सेंसिंग मोड के साथ ग्लोव इनेबिल्ड डिस्प्ले और सनलाइड एडेप्टिव डिस्प्ले दी गई है। कंपनी के मुताबिक, नए टफपैड एफजेड-एफ1 और एफजेड-एन1 में 6 फीट तक गिरने पर भी कुछ नहीं होगा और इसने 3.3 फीट से गिरने का टेस्ट भी पास किया है। इन दोनों डिवाइस को आईपी 65 और आईपी 67 सर्टिफिकेशन मिला है जिसका मतलब है कि ये 3.3 फीट गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है।

बात की जाए इनके स्पेसिपिकेशन की तो पैनासोनिक एफजेड-एप1 और एफजेड-एन1 में (720x1280 पिक्सल) 4.7 इंच का डिस्प्ले है। एड्रेनो 330 जीपीयू के साथ 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 (एमएसएम897एबी) प्रोसेसर है। रैम दो जीबी है।

दोनों स्मार्टफोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों डिवाइस में बड़ा फर्क सिर्फ ऑपरेटिंग सिस्टम का ही है। एफजेड-एफ1 जहां विंडोज 10 पर चलता है वहीं एफजेड-एन1 5.1.1 एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलेगा। दोनों में ही डुअल सिम सपोर्ट के अलावा ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी हैं। एलईडी फ्लैश के साथ आठ मेगापिक्सल का रियर कैमरा तो 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। दोनों फोन में 3200 एमएएच की बैटरी है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 5,500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro Air, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Realme Neo 8 में मिलेगी 8,000mAh की बैटरी, कल होगा लॉन्च
  3. Amazon की सेल में Acer, Lenovo और कई ब्रांड्स के मिड-रेंज लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट 
  4. OTT देखना हुआ और सस्ता! JioHotstar के नए प्लान्स लॉन्च, Rs 79 से शुरू सब्सक्रिप्शन
  5. iQOO 15 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, गेमिंग के लिए होंगे अलग फीचर्स 
  6. Infinix NOTE Edge हुआ लॉन्च: स्लिम बॉडी में फिट है 6500mAh की बड़ी बैटरी और JBL-ट्यून्ड स्पीकर्स, जानें कीमत
  7. 3 चट्टानों की होगी पृथ्वी से टक्कर? एस्टरॉयड को लेकर नासा अलर्ट
  8. Redmi Turbo 5 Max में मिलेगी 9,000mAh की बैटरी, इस महीने होगा लॉन्च
  9. Redmi K100, K100 Pro Max में होगा Snapdragon 8 Elite सीरीज का सबसे दमदार प्रोसेसर!
  10. Lava Blaze Duo 3 भारत में लॉन्च: इस 'बजट' फोन में हैं 2 स्क्रीन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »