OUKITEL, चीन बेस्ड स्मार्टफोन निर्माता ने अपने प्रोडक्ट लाइनअप में एक नया स्मार्टफोन जोड़ा है, जिसका नाम OUKITEL C38 है। नए स्मार्टफोन में 2K डिस्प्ले मिलता है। इसकी मोटाई 8.8 mm और वजन 200 ग्राम है। OUKITEL ने इस स्मार्टफोन को 5,150mAh बैटरी और MediaTek के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस बनाया है। OUKITEL की प्रोडक्ट लाइनअप में ज्यादातर स्मार्टफोन रगेड हैं। उनके विपरीत नया स्मार्टफोन एलिगेंट डिजाइन के साथ आने का दावा करता है।
OUKITEL C38 को ग्लोबल मार्केट में
लॉन्च किया गया है। इसके एकमात्र 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $229.99 (लगभग 19,000 रुपये) रखी गई है। हालांकि, वर्तमान में खरीदारों को 35 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है और ग्राहक इसे $149.99 (करीब 12,500 रुपये) में खरीद सकते हैं। OUKITEL C38 कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
OUKITEL C38 में 6.6-इंच का 2K FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह Andorid 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है। कंपनी ने फोन को MediaTek के 12nm प्रोसेस पर बने ऑक्टा-कोर MT8788 चिपसेट से लैस बनाया है। इसमें 6GB LPDDR4X रैम मिलती है, जिसे स्टोरेज का इस्तेमाल कर वर्चुअली 18GB और बढ़ाया जा सकता है, जिसके बाद यूजर के पास कुल 24GB रैम होगी। फोन 256GB UFS2.1 स्टोरेज के साथ आता है।
C38 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का मेन सेंसर शामिल है। वहीं, फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का शूट मिलता है। इसकी मोटाई 8.8 mm और वजन 200 ग्राम है। फोन में 5,150mAh बैटरी मिलती है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि C38 फुल चार्ज पर एक महीने से ज्यादा का स्टैंडबाय टाइम और 26 घंटों से ज्यादा का म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल-बैंड Wi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac), ब्लूटूथ 5.0 और डुअल सिम-कार्ड सपोर्ट शामिल है।