चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी
ओप्पो ने दुनिया की सबसे तेज चार्जिग तकनीक की घोषणा की है, जो केवल 15 मिनट में बैटरी को शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।
बार्सिलोना में चल रहे ट्रेड शो
एमडब्ल्यूसी 2016 में कंपनी ने इस नई बैटरी टेक्नोलॉजी का खुलासा किया। यह नई 'सुपरवीओओसी' तकनीक 2,500 एमएएच डिस्चार्ज बैटरी को 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है और यह पांरपरिक माइक्रो-यूएसबी और यूएसबी टाइप-सी केबल पर काम करती है। कंपनी के मुताबिक, 2500 एमएएच की बैटरी इस तकनीक की मदद से 0 से 100 प्रतिशत तक सिर्फ 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने इमेज स्टेबिलाइजेशन स्मार्टसेंसर भी लॉन्च किया।
लीथियम-आयन बैटरी के साथ आने वाले स्मार्टफोन में पिछले कई सालों से चार्जिंग को लेकर परेशानी रही है। स्मार्टफोन कंपनियों नें पिछले समय से इस समस्या को सुलझाने का प्रयास कर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सहारा लिया लेकिन क्वालकॉम की
क्विक चार्ज तकनीक भी बैटरी को तेजी से चार्ज करने में उतनी कामयाब नहीं रही है।
क्वालकॉम्स की "क्विक चार्ज 3.0" के बाद इसे सबसे तेज चार्जिग उपकरण माना जा रहा है। क्वोलकॉम के चार्जर से एक स्मार्टफोन को 35 मिनट में शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
इस तकनीक वाले चार्जर केवल स्मार्टफोन के साथ ही काम करते हैं, वहीं सुपरवीओओसी चार्जर भी केवल ओप्पो स्मार्टफोन के साथ ही संयोजन कर सकता है। यह तकनीक कम तापमान पर चार्ज होने के लिए लो-वोल्टेज अल्गोरिथम का उपयोग करती है।
भारत में ओप्पो ने इस साल अप्रैल में अपना नया एफ1 प्लस स्मार्टफोन लांच करने की जानकारी भी दी है। इसकी कीमत 26 हजार 999 रुपये होगी। 5.5 इंच फुल एचडी डिसप्ले वाला स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस होगा।
इस स्मार्टफोन में ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम, एफ 2.2 अपरचर के साथ 13 मोगापिक्सेल ऑटो फोकस कैमरा, 4.1 ब्लूटुथ, जीपीएस और डुअल सिम जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं।