Oppo Reno 2 Sale: ओप्पो रेनो 2 सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो Oppo Reno 2 को क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 20X ज़ूम सपोर्ट के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। Oppo Reno 10X Zoom की तरह ओप्पो रेनो 2 में भी शार्क फिन स्टाइल का एलिवेटिंग कैमरा है। Oppo के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में अल्ट्रा स्टेबल वीडियो मोड, एआई एचडीआर और एआई ब्यूटी जैसे फीचर्स मिलेंगे। Oppo Reno 2 की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर शुरू हो चुकी है।
Oppo Reno 2 price in India, सेल ऑफर्स
ओप्पो रेनो 2 की भारत में कीमत 36,990 रुपये तय की गई है। इस दाम में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। ओप्पो रेनो 2 में ओसियन ब्लू और ल्यूमिनस ब्लैक रंग में मिलेगा। ग्राहक ओप्पो रेनो 2 को
अमेजन और
फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
ओप्पो रेनो 2 के साथ मिलने वाले सेल ऑफर्स की बात करें तो HDFC Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड की ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। बजाज फिनसर्व की ओर से जीरो डाउन पेमेंट का भी विकल्प मिलेगा। अमेज़न या फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए तीन, छह और नौ महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध है।
Jio यूज़र्स को 198 रुपये और 299 रुपये के रीचार्ज पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त डेटा का लाभ मिलेगा। दूसरी ओर, Vodafone Idea यूज़र्स को 255 रुपये के रीचार्ज पर 3,750 रुपये का कैशबैक और 250 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। Airtel यूज़र्स को 249 रुपये के रीचार्ज पर डबल डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा। याद करा दें कि पिछले महीने Oppo Reno 2F और Reno 2Z के साथ Oppo Reno 2 को भी भारतीय बाजार में
उतारा गया था।
Oppo Reno 2 specifications
ओप्पो रेनो 2 में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.1 प्रतिशत है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन है। रियर पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है। यह यूएफएस 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज है। ओप्पो रेनो 2 में जी3 ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। यह VOOC Flash Charge 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी।
Oppo Reno 2 के क्वाड कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। यह 2x ऑप्टिकल ज़ूम, 5x हाइब्रिड ज़ूम और 20x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ आएगा। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा भी होगा, 116 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ। साथ में 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस भी दिया जाएगा। हैंडसेट में शार्क-फिन-स्टाइल में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
कैमरा सेटअप कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के लिए अल्ट्रा डार्क मोड, एआई एचडीआर और एआई ब्यूटी के साथ आएगा। ओप्पो रेनो 2 क्लोज़ अप फोटो के लिए अल्ट्रा मैक्रो मोड को सपोर्ट करता है। वीडियो के लिए भी बोकेह इफेक्ट मौज़ूद है। इसके साथ ऑडियो ज़ूम फीचर भी है। ओप्पो रेनो 2 एंड्रॉयड पाई पर कलर ओएस 6.1 पर चलेगा।