Oppo Reno 13A हुआ Snapdragon 6 Gen 1, 5800mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ

Oppo ने जापान में अपना नया स्मार्टफोन Oppo Reno 13A लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 19 जून 2025 16:51 IST
ख़ास बातें
  • Oppo Reno 13A में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
  • Oppo Reno 13A में 5,800mAh की बैटरी दी गई है।
  • Oppo Reno 13A में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

Oppo Reno 13A में 5800mAh बैटरी है।

Photo Credit: Oppo

Oppo ने जापान में अपना नया स्मार्टफोन Oppo Reno 13A लॉन्च कर दिया है। Reno 13A में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें 5,800mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Oppo Reno 13A के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Oppo Reno 13A Price


Oppo Reno 13A की कीमत 48,000 येन (लगभग 28,634 रुपये) है। यह फोन जापान में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 26 जून को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह तीन रंगों जैसे कि चारकोल ग्रे, आइस ब्लू और ल्यूमिनस नेवी में उपलब्ध होगा। सिम-फ्री मॉडल रिटेलर्स, ई-कॉमर्स साइट, यूक्यू मोबाइल, राकुटेन मोबाइल, वाई! मोबाइल और कई एमवीएनओ प्रोवाइडर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।


Oppo Reno 13A Specifications, Features


Oppo Reno 13A में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें फुल HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले AGC ड्रैगनट्रेल STAR2 ग्लास से प्रोटेक्ट है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। वहीं फोन 16GB तक वर्चुअल RAM एक्सपेंशन और माइक्रोएसडी के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 5,800mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो Reno 13A के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 112° फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम + eSIM सपोर्ट, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, यूएसबी-सी और ड्यूल स्पीकर जैसी अन्य फीचर्स हैं। इस फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68/69 रेटिंग दी गई है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की मोटाई 7.8 मिमी और वजन 192 ग्राम है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  2. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  2. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  3. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  4. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  5. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  6. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  7. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  8. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  9. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
  10. Rs 1 में 30 दिन तक रोज 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें क्या है BSNL का Azadi ka Plan?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.