Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro फोन 50MP कैमरा, 16GB रैम के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

Oppo Reno 12 Pro के बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये), जबकि 16GB + 256GB और 16GB + 512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः CNY 3,699 (लगभग 42,500 रुपये) और CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपये) रखी गई है।

Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro फोन 50MP कैमरा, 16GB रैम के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro को वर्तमान में चीन में लॉन्च किया गया है

ख़ास बातें
  • दोनों फोन में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हैं
  • दोनों फोन Android 14-बेस्ड ColorOS 14 पर चलते हैं
  • दोनों में MediaTek Dimensity चिपसेट्स के Star Speed Edition शामिल हैं
विज्ञापन
Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro को गुरुवार 23 मई को चीन में लॉन्च किया गया। स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हैं। दोनों फोन Android 14-बेस्ड ColorOS 14 पर चलते हैं और IP65 रेटिंग से लैस हैं। ओप्पो रेनो 12 में मीडियाटेक Dimensity 8250 Star Speed Edition चिपसेट है, जबकि रेनो 12 प्रो में मीडियाटेक Dimensity 9200+ Star Speed Edition SoC मिलता है। दोनों फोन फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इस महीने के अंत में चीन में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
 

Oppo Reno 12, Reno 12 Pro price, availability

Oppo Reno 12 का बेस 12GB + 256GB वेरिएंट चीन में CNY 2,699 (लगभग 31,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है, जबकि 12GB + 512GB और 16GB + 256GB वेरिएंट दोनों की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,500 रुपये) है। टॉप-ऑफ-द-लाइन 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (लगभग 36,800 रुपये) है।

वहीं, Oppo Reno 12 Pro के बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये), जबकि 16GB + 256GB और 16GB + 512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः CNY 3,699 (लगभग 42,500 रुपये) और CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपये) रखी गई है।

दोनों स्मार्टफोन वर्तमान में चीन में आधिकारिक ओप्पो वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन रिटेलर्स के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। इनकी सेल देश में 31 मई से शुरू होगी।

स्टैंडर्ड Oppo Reno 12 को एबोनी ब्लैक, मिलेनियम सिल्वर और सॉफ्ट पीच (चीनी भाषा से अनुवादित) कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। दूसरी ओर, Reno 12 Pro शैंपेन गोल्ड, एबोनी ब्लैक और सिल्वर मैजिक पर्पल (चीनी भाषा से अनुवादित) रंगों में आता है।
 

Oppo Reno 12, Oppo Reno 12 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro में 6.7-इंच फुल-एचडी+ 1.5K (2,772 x 1,240 पिक्सल) कर्व्ड OLED स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,200 nits तक पीक ब्राइटनेस, 2,160Hz PWM डिमिंग रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन शामिल है। 
 
Latest and Breaking News on NDTV

बेस Oppo Reno 12 4nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8250 स्टार स्पीड एडिशन SoC पर काम करता है, जबकि प्रो वर्जन में MediaTek Dimensity 9200+ स्टार स्पीड एडिशन चिपसेट है। फोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आते हैं। ये Android 14-बेस्ड ColorOS 14 पर चलते हैं।

ओप्पो रेनो 12 और रेनो 12 प्रो दोनों में 50-मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ 20x डिजिटल जूम सपोर्टेड 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर मिलता है। अंतर यह है कि बेस मॉडल में Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और Pro मॉडल में Sony IMX890 सेंसर है। दोनों हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

Oppo ने दोनों Reno 12 हैंडसेट में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है। फोन 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और USB Type-C कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करते हैं। दोनों फोन धूल और छींटों से बचाव के लिए IP65 रेटिंग कैरी करते हैं।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Hyundai ने क्रेटा EV के लॉन्च से पहले Kona इलेक्ट्रिक को बंद किया!
  2. Moto S50 Neo स्मार्टफोन 12GB तक रैम, 50MP रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  3. WhatsApp New Features: व्हाट्सऐप से सीधा डायल कर सकेंगे नंबर! बीटा वर्जन पर देखा गया फीचर
  4. Netflix पेश कर सकता है नया 'Free' प्लान, मुफ्त में देख सकेंगे मूवी, लेकिन एक शर्त के साथ
  5. Vivo Pad 3 में होंगे 4 RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स, 10,000mAh की बैटरी 
  6. Boult ने Rs. 1,299 में लॉन्च किए 3 नए TWS ईयरफोन्स, Ford Mustang की फील देंगे
  7. भारत में बिकने वाले स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स के लिए बन सकता है कॉमन चार्जर का नियम
  8. Motorola के नए ‘सस्‍ते’ फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन्‍स लॉन्‍च, razr 50 और razr 50 Ultra में क्‍या है खास? जानें
  9. Huawei की Mate 70 सीरीज में हो सकता है नया कैमरा सिस्टम, 1.5K डिस्प्ले
  10. पुरानी यादों और मॉडर्न फीचर्स के साथ Nokia 3210 लॉन्च, दमदार बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »