Oppo Reno Smartphone को 10 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट से इस बात का संकेत मिल रहा है कि ओप्पो रेनो (Oppo Reno) फोन के दो वेरिएंट उतारे जा सकते हैं- एक स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ जो कि ओप्पो रेनो स्टैंडर्ड एडिशन (Oppo Reno Standard Edition) हो सकता है। दूसरा वेरिएंट स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस हो सकता है। टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने हाल ही में ट्वीट करके कहा कि Oppo Reno का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाला वेरिएंट ओप्पो 10एक्स ज़ूम (Oppo Reno 10X Zoom) सपोर्ट के साथ आएगा। इस वेरिएंट को Oppo Reno 10X Zoom के नाम से उतारा जा सकता है। Oppo Reno 10x Zoom वेरिएंट के पिछले हिस्से में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
केवल इतना ही नहीं, टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने
ट्वीट करके ओप्पो रेनो 10एक्स ज़ूम वेरिएंट (Oppo Reno 10X Zoom) के स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठाया। एक अन्य टिप्स्टर ने ओप्पो रेनो फोन के टॉप-एंड वेरिएंट स्नैपड्रैगन 855 एडिशन की कीमत के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा
Oppo ने ओप्पो रेनो से संबंधित एक टीजर इमेज़ को भी जारी किया है। पोस्टर से फोन के डाइमेंशन और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के बारे में पता चलता है।
Oppo Reno फोन के हो सकते हैं दो वेरिएंट
Photo Credit: Weibo/ Oppo
इशान अग्रवाल ने ट्वीट करके कहा कि इस वेरिएंट में OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और कलरओएस 6.0 होगा। Oppo Reno 10X Zoom की लंबाई-चौड़ाई 162.0x77.2x9.3 मिलीमीटर और वज़न 215 ग्राम हो सकता है। यह वेरिएंट ओप्पो के हाल ही में लॉन्च हुए 10x लॉसलैस जूम तकनीक से लैस हो सकता है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.1 प्रतिशत होगा।
एक अन्य टिप्स्टर
Infinity Nado ने दावा किया कि वियतनाम में Oppo Reno के स्नैपड्रैगन 855 वेरिएंट की कीमत 14,000,000 वियतनामी दोंग से 15,000,000 वियतनामी दोंग (लगभग 41,300 रुपये से 44,000 रुपये) के आसपास हो सकती है। इस दाम में यह
Huawei P30 और
Samsung Galaxy S10e से मुकाबला करेगा।
Oppo ने हाल ही में
वीबो पर एक टीज़र जारी किया जिससे यह बात कंफर्म होती है कि ओप्पो रेनो फोन 93.1 प्रतिशत स्क्रीन रेशियो के साथ आएगा। टीज़र इमेज़ में केवल फोन का फ्रंट पैनल दिखाया गया है, गौर करने वाली बात यह है कि फोन के फ्रंट पैनल पर नॉच नहीं है। तस्वीर पर दिख रही डाइमेंशन कंपनी के ओप्पो रेनो स्टैंडर्ड एडिशन (Oppo Reno Standard Edition) की है।
दोनों ही वेरिएंट में 48 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर होंगे। इनके बारे में अधिक जानकारी 10 अप्रैल को चीन में आयोजित इवेंट के दौरान ही सामने आएगी।